तीरथ सिंह के इस्तीफे के बाद फिर CM विहीन हुआ उत्तराखंड, जानें कौन होंगे अगले मुख्यमंत्री
तीरथ सिंह के इस्तीफे के बाद फिर CM विहीन हुआ उत्तराखंड, जानें कौन होंगे अगले मुख्यमंत्री
Share:

देहरादून: तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. इसी के साथ उत्तराखंड में बीते कई दिनों से जारी सियासी हलचल का अंत हो गया है. राज्य को एक बार फिर नया सीएम मिलने जा रहा है. इस सिलसिले में दोपहर तीन बजे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की अहम बैठक करने जा रही है. इस बैठक में उत्तराखंड के नए सीएम को लेकर घोषणा हो सकती है. 

सीएम रावत के इस्तीफे के बाद भाजपा विधायक दल की बैठक देहरादून में दोपहर तीन बजे बुलाई गई है. यह बैठक पार्टी हेक्वार्टर में होगी. भाजपा के मीडिया इंचार्ज मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि इस बैठक की अगुवाई उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष मदन कौशिक करेंगे. बैठक में सभी विधायकों को मौजूद रहने को कहा गया है. पार्टी ने निर्देश दिए हैं कि सूबे के सभी भाजपा विधायक देहरादून में मौजूद रहें. वहीं, विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

मार्च में उत्तरांखड के सीएम बनने वाले तीरथ सिंह रावत का कार्यकाल सिर्फ चार महीने का ही रहा है. अब राज्य फिर अपने नए सीएम का स्वागत करने जा रहा है. दो-तीन नाम हैं, जो अगले मुख्यमंत्री की दौड़ में बने हुए हैं. कहा जा रहा कि राजपूत या फिर सिंह जाति से ही अगला सीएम हो सकता है. ऐसे में सतपाल सिंह और धनसिंह रावत के नामों पर बात चल रही है. हालांकि, यह पहली दफा नहीं है जब दोनों के नाम सीएम पद के लिए सामने आए हों. पहले भी इनके नामों की चर्चाएं होती रही हैं, किन्तु उस समय पार्टी आलाकमान ने दूसरों को मौका देना ठीक समझा.

यूपी जिला पचायत अध्यक्ष के लिए 53 जिलों में वोटिंग कल, मतदान से पहले ही 22 सीटें जीत चुकी है भाजपा

TMC के 3 सांसदों का पीएम मोदी को पत्र, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को हटाने की मांग

शादी से पहले महिला ने बनाए संबंध तो पब्लिक के सामने किया ये हाल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -