नेल पेंट लगाने के बाद कभी ना करें काम
नेल पेंट लगाने के बाद कभी ना करें काम
Share:

लड़कियां मेकअप के साथ इस बात का ध्यान रखती हैं कि उनके हाथ भी उतने ही सुंदर दिखाई दें जितना उतना चेहरा. इसलिए हाथों की सुंदरता के लिए वे नाख़ून में तरह-तरह की नेलपॉलिश लगाती है. लेकिन क्या आप जानते है कि नेलपॉलिश लगाने के बाद आप अनजाने में कुछ ऐसी गलतिया कर जाती है. नेल पेंट तो आप तरह तरह के लगा लेती हैं लेकिन आप स्टाइलिश बनाने एक चक्कर में कुछ ऐसी गलतियां कर देती हैं जो नहीं करना चाहिए. तो बता दें, किन कामों से दूर रहना है. 

नेलपेंट लगाए तो इन कामों से रहें दूर:

* नाखूनों में नेलपॉलिश लगाने के बाद सिर्फ पांच मिनट में सुख जाती है तो आप गलत है. इसलिए आप नेलपेंट लगाने के तुरंत बाद नाहे न अगर आपको नेलपेंट लगाना है तो नहाने के बाद लगाए.

* आप नेल पेंट लगाने के तुरंत बाद बिस्तर पर न लेटे ऐसे में आपके नाख़ून तकिए या चादर में उलझ गए तो आपका नेल पेंट बिगड़ सकता है.

* नेल पेंट लगाने के बाद किचन के काम न करे जैसे- सब्‍जी काटना, बर्तन धुलना या खाना बनाना आदि कामो को करने से बचें.

* अगर आपने नेल पेंट लगा लिया है, तो आप पानी में हाथ गीले ना करे साथ ही कपडे भी ना धोये. अगर कपड़े धोने जरूरी हैं तो फिर नेल पेंट लगाने से बचें या फिर कपड़ों को अगले दिन के लिए रख दें.

उन दिनों में होती है गड़बड़ तो आती है ऐसी परेशानियां

नाखूनों को और भी खूबसूरत बनाने के तरीके, देखिये ये नेल आर्ट्स

अगर आप भी काटकर कहीं भी फेंक देते हैं नाख़ून तो यह खबर आपके लिए है

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -