भारत में हुई TicWatch GTX स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें कीमत
भारत में हुई TicWatch GTX स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें कीमत
Share:

टेक कंपनी Mobvoi ने अपनी सबसे विशेष स्मार्टवॉच TicWatch GTX देश में पेश कर दी है. इस वॉच का डायल गोल आकार है, तथा इसके दायी साइड में दो बटन दिए गए हैं. यदि फीचर्स की बात करें, तो यूजर्स को इस घड़ी में 14 वर्क-आउट मोड, हार्ट रेट सेंसर तथा स्लीप मॉनिटर करने वाला मोड प्राप्त होगा. वहीं कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में एक सप्ताह का बैटरी बैकअप देती है. 

TicWatch GTX स्मार्टवॉच का दाम 6,299 रुपए है. इस स्मार्टवॉच को सिर्फ ब्लैक रंग विकल्प में क्रय किया जा सकता है. वहीं इस स्मार्टवॉच की बिक्री 3 सितंबर 2020 से आरम्भ होगी. साथ ही TicWatch GTX स्मार्टवॉच में 1.28 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 240x240 पिक्सल है. साथ-साथ इस स्मार्टवॉच में 160KB रैम तथा 16MB स्टोरेज दी गई है. इसके अतिरिक्त इस स्मार्टवॉच को RLC8762C चिपसेट प्राप्त हुई है. वहीं यह स्मार्टवॉच एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करती है. 

वही कंपनी ने TicWatch GTX स्मार्टवॉच में 14 स्पोर्ट मोड दिए हैं, जिनमें साइकिलिंग, रनिंग, स्विमिंग, बास्केटबॉल तथा जिमनास्टिक्स जैसे स्पोर्ट सम्मिलित हैं. इसके साथ-साथ इस स्मार्टवॉच में 200mAh की बैटरी दी गई है. यदि अन्य फीचर्स की बात करें, तो इस घड़ी में पावर-सेविंग मोड तथा tilt-to-wake फीचर दिया गया है. इस फीचर के माध्यम से यूजर्स अपना हाथ हिलाकर वॉच की स्क्रीन को ऑन करके समय चेक कर सकते हैं. इसी के साथ ये वॉच बेहद ही शानदार है, तथा इसे कई खास ऑफर्स के साथ क्रय किया जा सकता है.

Realme के इस तीन कैमरे वाले स्मार्टफोन की फ्लैश सेल आज, जानें शानदार ऑफर्स

अगले साल धमाकेदार वापसी करेगा BlackBerry, 5G स्मार्टफोन होगा लॉन्च

Poco M2 Pro स्मार्टफोन पर मिल रहे हैं आकर्षक ऑफर्स, सेल के लिए हैं उपलब्ध

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -