iPhone यूजर्स इस कारण Google Maps को कर सकते है डिलीट
iPhone यूजर्स इस कारण Google Maps को कर सकते है डिलीट
Share:

कई सॉफ्टवेयर रिलेटेड अपग्रेड्स कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐपल की डिवेलपर्स को लेकर सामने आए हैं और इनमें से एक बड़ा अपग्रेड मैप्स ऐप के लिए भी है. यूं तो ऐपल फैन्स भी अब तक नेविगेशन के लिए गूगल मैप्स की मदद लेते रहे हैं, लेकिन ऐपल का नया Maps अपडेट इसे टक्कर जरूर दे सकता है. कई फीचर्स और यूजर एक्सपीरियंस के मामले में गूगल मैप्स ऐप कहीं बेहतर है. हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि ऐपल मैप्स के मामले में अपने यूजर्स को गूगल तक जाने से रोकने का मन बना चुका है. WWDC 2019 के दौरान ऐपल ने iOS 13 से पर्दा उठाया है और कंपनी के लेटेस्ट अपडेट की वजह से इसमें मैप्स ऐप पूरी तरह से अलग नजर आ रहा है.

OnePlus 7 में होंगे कई दमदार फीचर, आज से सेल शुरू

कंपनी ने ऐपल सॉफ्टवेयर इंजिनियरिंग के एसवीपी क्रेग फेडरेगी ने मैप्स के बारे में बताया कि ऐपल ने डेटा गैदरिंग का तरीका बेहतर किया है और बदला है. फेडरेगी के मुताबिक, ऐपल की टीम ने करीब 64 लाख किलोमीटर तक के क्षेत्र का डेटा मैप्स के लिए इकट्ठा किया है. ऐपल मैप्स अब पहले से ज्यादा डीटेल्स के साथ यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देगा. मैप्स पर अब बीच, पार्क और बाकी पब्लिक प्लेसेज को भी ऐड किया गया है. ऐप में दिए गए नए फीचर्स की मदद से आईफोन यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से सेटिंग्स को कस्टमाइज कर सकते हैं. ऐपल ने एक नया लुकअराउंड फीचर भी मैप में जोड़ा है, जो किसी क्षेत्र विशेष का स्ट्रीट-आई व्यू यूजर को दे सकता है. यह फीचर गूगल मैप्स में मिलने वाले स्ट्रीट व्यू से काफी मिलता-जुलता ही है. मैप्स ऐप में एक दूरबीन जैसा आइकन बना दिखेगा, जिसपर टैप करने पर यूजर्स को उस जगह का बेहतर व्यू मिलेगा, जहां वे देखना चाहते हैं. बता दें, ऐपल ने अपना मैप्स ऐप 2012 में लॉन्च किया था लेकिन तब इसमें कई दिक्कतें सामने आई थीं. इतना ही नहीं, ऐपल के सीईओ को कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर एक ओपन लेटर लिखकर इसके लिए माफी  मांगनी गई थी.

बड़ी खबर अब नहीं करना होगा Realme 3 Pro खरीदने के लिए सेल का इंतजार

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बीते कुछ साल में गूगल ने अपने फीचर्स को बेहतर किया है और सबसे बेहतरीन नेविगेशन ऐप बनकर ग्लोबली स्मार्टफोन्स में काम कर रहा है. अब iOS 13 में ऐपल अपने मैप्स को दोबारा पहचान दिलाने के लिए नए फीचर्स लेकर आया है. ऐपल मैप्स में ये नए फीचर्स यूएस में यूजर्स को अगले ओएस अपडेट के साथ ही इस साल के अंत तक मिल सकते हैं. बाद में इसे ग्लोबली सभी के लिए रिलीज किया जाएगा. ऐपस ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि मैप्स ऐप में नए फीचर्स पाने वालों में कौन से देश शामिल हैं. फिलहाल, नया अपडेट कितना बेहतर है ये तो यूजर्स ही गूगल मैप्स को उपयोग करने के बाद ही बता पाएंगे.

Xiaomi Redmi लेटेस्ट अपडेट को लेकर आई ये बुरी खबर

Xiaomi और OPPO यूजर्स को चौंकाने के लिए ये डिस्प्ले किया शोकेस

Oppo A5 के अलावा इस स्मार्टफोन पर 2,000 रु का बम्पर डिस्काउं

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -