ये है दुनिया की सबसे महंगी कार
ये है दुनिया की सबसे महंगी कार
Share:

कारों का शौक रखने वाले लोगों के लिए कार के प्राइस के साथ-साथ उनका डिजाइन भी बहुत एहमियत रख रहा है आज हम आपके लिए लाए है दुनिया की ऐसी सबसे महंगी कार, जिनका प्राइस और डिजाइन दोनों ही आपके होश उड़ा देने वाला है, तो चलिए जानते है इनके बारें में........

1963 फेरारी 250 जीटीओ: विश्व की सबसे महंगी कार का मौजूदा रिकॉर्ड जून 2018 में अपने नाम कर लिया था, जब 1963 फेरारी 250 GTO (चेसिस 4153GT) को प्राइवेट बिक्री में 70 मिलियन डॉलर में सेल की गई थी. वहीं भारत में इसका मूल्य 5 अरब से भी अधिक है.

रोल्स-रॉयस बोट टेल: रोल्स-रॉयस बोट टेल विश्व की सबसे महंगी कारों में गिनती की जाती है.  जिसका मूल्य 28 मिलियन डॉलर कहा गया है. यदि इंडियन करंसी में कहा जाए तो 2,13,16,26,000.00  मूल्य है. इसके रॉयल स्टाइल ने बहुत लोगों को इंप्रेस किया है.

बुगाटी ला वोइचर नॉयर: लग्जरी कारमेकर बुगाटी ला वोइचर नॉयर को 18 मिलियन डॉलर में सेल की जाती है. इस फैंसी मशीन को पूरा होने में लगभग 65,000 इंजीनियरिंग घंटे लग गए थे. भारतीय मूल्य के बारें में बात की जाए तो यह आपको 1 अरब से भी अधिक में मिलने वाली है. 

खास सुरक्षा सेफ्टी के साथ मिल रही है ये 3 कार

6 एयरबैग्स के साथ मिल रही है ये कार

यामाहा ने पेश की दमदार फीचर से भरपूर ये शानदार बाइक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -