'ये महिलाओं की 'बेवकूफी' है...', ऐसा क्यों बोली जया बच्चन?
'ये महिलाओं की 'बेवकूफी' है...', ऐसा क्यों बोली जया बच्चन?
Share:

बॉलीवुड फिल्मों की जानी मानी मशहूर अदाकारा जया बच्चन दिल खोलकर अपना पक्ष रखने के लिए जानी जाती हैं। अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या 2' के नए एपिसोड में जया ने ऐसी ही एक बात कही। इस एपिसोड में नव्या अपनी मां श्वेता बच्चन नंदा, नानी जया बच्चन एवं भाई अगस्त्य नंदा के साथ 'मॉडर्न पुरुषों' के टॉपिक पर चर्चा कर रही थीं। इस चर्चा में नव्या पुरुषों एवं उनके टॉक्सिक व्यवहार को लेकर बात कर रही थीं। उन्होंने जब ये कहा कि महिलाएं कैसे इंडिपेंडेंट महसूस करना चाहती हैं तथा डेट्स पर खाने के लिए पेमेंट करना चाहती हैं, तो जया ने कहा कि ऐसा करना 'बेवकूफी' है। 

अपने पॉडकास्ट पर नव्या ये एक्सप्लेन कर रही थीं कि कैसे फेमिनिज्म के पश्चात् एम्पावर्ड फील कर रहीं महिलाएं, स्वयं से सबकुछ करना चाहती हैं। अगस्त्य को एड्रेस करते हुए उन्होंने कहा, 'जैसे, आजकल यदि आप एक लड़की को डेट पर बाहर लेकर जाएं तथा पेमेंट करना चाहते हैं, तो उनमें से कई इस बात पर बुरा मान जाती हैं। क्योंकि अब महिलाओं को लगता है कि वो बराबरी से।।।' नव्या की बात पूरी होने से पहले ही जया ने बीच में ही कहा, 'ऐसी महिलाएं कितनी बड़ी बेवकूफी करती हैं। आपको पुरुषों को खर्च करने देना चाहिए।' 

आगे नव्या ने कहा, 'नहीं, मैं ये कह रही हूं कि ऐसी चीजें होती हैं। कि- 'हम अपने लिए दरवाजा खोल सकते हैं, आपको हमारे लिए दरवाजा खोलने की आवश्यकता नहीं है।' तो इसकी क्या लिमिट तय होनी चाहिए? क्या आप लोगों के लिए दरवाजा खोलते हैं? क्या आप कभी ऐसी सिचुएशन में रहे हैं कि आपने शिष्टता दिखाई हो तथा किसी महिला ने कहा हो- मैं ये स्वयं कर सकती हूं।' उनकी बात पर जया ने फिर से कहा, 'बेसिकली वो ये ऐसा बोलने जैसा है कि- आप शिष्टता मत दिखाइए। कितनी बड़ी बेवकूफी है ये?!' 

जैकी भगनानी को देख रो पड़ीं दुल्हन बनी रकुल प्रीत सिंह, सामने आया दिल छू लेने वाला VIDEO

PM मोदी का भाषण में 'आर्टिकल 370' का नाम लेना लाया रंग, हुई बंपर एडवांस बुकिंग

आलिया भट्ट नहीं... वरुण धवन की फिल्म में नजर आएगी बॉलीवुड की ये मशहूर अदाकारा, पोस्ट शेयर कर दी खबर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -