दुल्हन के लिए 21 लाख का लेहेंगा बनवाया तो दूल्हे के लिए सोने-चांदी के तारों से बनी शेरवानी
दुल्हन के लिए 21 लाख का लेहेंगा बनवाया तो दूल्हे के लिए सोने-चांदी के तारों से बनी शेरवानी
Share:

'पद्मावती' की रिलीज़ डेट जैसे जैसे नज़दीक आ रही है वैसे ही लोगों में इसका उत्साह बढ़ता जा रहा है. इस मौके पर हम अपनी न्यूज़ के ज़रिये बताने जा रहे हैं राजस्थान की शाही परिवारों के बारे में. इसमें आज बता रहे हैं ओडिशा की राजकुमारी निवृति कुमारी के बारे में जो अब उदयपुर राजघराने की बहू हैं.

बताया जाता है कि लक्ष्यराज और निवृति की पहली मुलाकत लक्ष्यराज की बड़ी बहन पद्मजा की शादी के दौरान हुई थी और निवृति दुल्हे कुश परमार की मेहमान थीं. इस शादी के दौरान हुई छोटी से मुलाकात में दोनों की बातचीत भी हुई, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को पसंद कर लिया. दोनों के परिवार के बिजनेस और इंटरेस्ट भी एक थे क्योंकि निवृति की मां का जन्म भी राजस्थान में हुआ था. वे चाहती थी कि उन्हें भी यहां के कल्चर के बारे में पता चले. जिसके बाद लक्ष्यराज और निवृति के परिवार ने मिलकर शादी का फैसला लिया.

कैसी थी तैयारियां - उदयपुर राजघरानें में हुई इस शादी की तैयारियां कई महिनों तक चली थी.

1. करीब 51 पंडितों ने वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ बरात को रवाना किया था.

2. राजकुमारी के लिए 21 लाख का लहंगा तैयार किया गया था. जिसमें सोने और चांदी के तार लगाए गए थे. यह लहंगा उदयपुर के शाही परिवार की तरफ से भेजा गया था.

3. राजकुमार लक्ष्यराज सिंह के लिए 11 सूट बनवाए गए थे, जिनमें वेडिंग शेरवानियां, सूट, ब्रिजिश व नैरो जैकेट तैयार किए गए थे. इनके बटन सोने-चांदी के थे, जिन पर कोट ऑफ आम्र्स (राज चिह्न) का निशान बना था.

4. इस शाही शादी में सभी सभी पुरुष वर्ग के लिए 100 ड्रेसेस बनवाए गए थे। एक सूट का खर्च लगभग एक लाख रुपए था.

5. मेवाड़ राजघराने के परिवार के लगभग 37 साल बाद सिटी पैलेस के शंभू निवास में नई बहू ने कदम रखे. इससे पहले अरविंद सिंह मेवाड़ विजिया राज कुमारी को ब्याह कर लाए थे.

हार्दिक पटेल के चार नए वीडियो क्लिप आए, उन्होंने कहा...

इस जानवर को देखते हैं डर के भाग जाते हैं लोग, फ़ैल रहा खौफ

दस हज़ार से ज्यादा महिलाओं से सम्बन्ध बना चूका है ये सुपरस्टार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -