बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर जमकर ट्रोलर्स के निशाने पर है, बता दे कि, उन्होंने एक फोटो साझा करते हुए ईद-मिलाद-उन-नबी की बधाई दी थी. जिसके चलते यूजर्स ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया. ऋषि कपूर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि, "ईद-मिलाद-उन-नबी मुबारक. दिल्ली की जामा मस्जिद में प्रार्थना (नमाज अता) की गई.'
Eid Milad-Un-Nabi Mubarak! Prayers offered at Jama Masjid,New Delhi.
— Rishi Kapoor (@chintskap)
इस ट्वीट का स्वागत करते हुए यूजर्स ने रिप्लाई में ऋषि की पुरानी फोटो शेयर कर उन्हें भी मुबारकबाद दी. वही मालिक जय हिंद ने लिखा, "जिस समय लोग आप और हम में खाई पैदा कारने की कोशिश कर रहे हैं उस समय आपका ये प्रयास सराहनीय है." इसके अलावा अयात खान ने अपने हैंडल से रिप्लाई में लिखा, "माशा अल्ला इंडिया. लेकिन कृपया मुसलमानों को मारे नहीं. उन्हें प्यार और आदर दें. वो बहुत अच्छे इंसान होते हैं."
लेकिन ऋषि कपूर ने जामा मस्जिद का फोटो ट्विटर पर जैसे ही शेयर किया, तुरंत लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया तो किसी ने ऋषि कपूर के नमाज पढ़ने पर तंज कसा, तो एक यूजर ने उन्हें पाकिस्तान आने का बुलावा दे दिया. बता दे कि कुछ दिनों पहले ऋषि कपूर ने ट्वीट किया था कि वह मरने से पहले पाकिस्तान जाना चाहते हैं क्योंकि वहां उनका पुश्तैनी घर है. इस बात के लिए उनकी खूब आलोचना हुई थी.
ये भी पढ़े
से जुडी चटपटी और , फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा , विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर