छात्राओं से होती थी छेड़छाड़, इसलिये छोड़ दिया स्कूल

यमुनानगर : यहां चार छात्राओं ने महज इसलिये स्कूल छोड़ दिया क्योंकि उन्हें हर दिन छेड़ा जाता था। इसकी शिकायत छात्राओं द्वारा स्कूल प्रबंधन से भी की गई थी लेकिन जब उन्हें किसी तरह मदद नहीं मिली तो फिर छात्राओं ने स्कूल जाने से ही तौबा कर ली। मामला, खिजराबाद का बताया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव में रहने वाली चार छात्राओं को गांव के ही कुछ लड़के छेड़ते थे, इसकी शिकायत परिजनों को भी की गई थी। बताया गया है कि मामला गांव की पंचायत के पास पहुंचा था लेकिन पंचायत ने आरोपी लड़कों को मामूली सजा देकर छोड़ दिया गया। जानकारी मिली है कि लड़कों ने अपनी सजा का बदला लेने के लिये न केवल छात्राओं को घर से बाहर निकलने पर देख लेने की धमकी दी वहीं एक छात्रा के पिता व भाई को भी पीट दिया।

पीड़ित छात्राओं के परिजन पुलिस की शरण इसलिये नहीं जाना चाहते है, क्योंकि उन्हें अपनी बदनामी होने का डर है।

 

बस में छेड़छाड़ करने युवाओं पर प्रकरण दर्ज

न्यूज ट्रैक वीडियो

Most Popular

- Sponsored Advert -