बेहद खास है 14 जनवरी का इतिहास
बेहद खास है 14 जनवरी का इतिहास
Share:

इतिहास से अच्छा गुरु कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास केवल अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 14 जनवरी को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना असर छोड़ा. 

जानिए 14 जनवरी का इतिहास:-
1758: इंग्लैंड के राजा ने ईस्ट इंडिया कंपनी को भारत में लड़ाई में जीती हुई संपत्ति अपने पास रखने का अधिकार दिया.
1760: फ्रांसीसी जनरल लेली ने पुडुचेरी अंग्रेज़ों को सौंप दिया.
1784: अमेरीकी स्वतंत्रता संग्राम में विजय के पश्चात् सरकार ने ब्रिटेन के साथ शांति संधि की.
1809: नेपोलियन बोनापार्ट के विरुद्ध इंग्लैंड एवं स्पेन ने गठबंधन किया.
1867: पेरू ने स्पेन के विरुद्ध युद्ध का ऐलान.
1907: जमैका में आए भूकंप से किंगस्टन शहर बरबाद हो गया और एक हजार से ज्यादा लोग मारे गए.
1918: फ्रांस के पूर्व प्रधानमंत्री जोसेफ कैलाक्स को देशद्रोह के आरोप में गिरफ़्तार किया गया.
1950: ईरान में मुहम्मद सईद ने सरकार बनायी.
1982: भारतीय प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी ने 20सूत्री कार्यक्रम का ऐलान किया.
1985: हुन सेन कंबोडिया के प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए.
1986: ग्वाटेमाला में विनिसियों केरजो 6 वर्षों के बाद पहले असैनिक राष्ट्रपति बने.
1989: इलाहाबाद में बारह वर्ष बाद आयोजित होने वाला कुम्भ मेला आरम्भ हुआ.
1992: इज़रायल ने जॉर्डन के साथ शांतिवार्ता आरम्भ की.
पोलैंड के जहाज़ के बाल्टिक सागर में डूबने से 54 लोग मारे गये.
1994: यूक्रेन, रूस तथा अमेरिका द्वारा मास्को में परमाणु अस्त्र कम करने का समझौता हुआ.
1998: पाकिस्तान में अफ़ग़ान कार्गो जहाज़ की दुर्घटना में 50 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई.
1999: बुलंट इसेविट तुर्की के नये प्रधानमंत्री नियुक्त हुए.
2001: अल साल्वाडोर में आए भूकम्प में 234 लोग मारे गये.
2007: नेपाल में अंतरिम संविधान स्वीकार किया गया.
2010 : ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के समीपवर्ती क्रैनबर्न में नानकसर ताथ गुरुद्वारे की चारदीवारी के अंदर बन रही एक इमारत आग लगा देने के कारण क्षतीग्रस्त हो गई.
2010 : मुम्बई के आयकर विभाग ने स्वयं को चैरिटी संगठन बताकर कर अदायगी से अबतक बचने वाले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को व्यवसायी संगठन माना तथा कर और जुर्माने के रूप में 120 करोड़ रुपए चुकाने का आदेश दिया.

जन्म:-
1551 : मुग़ल काल में अकबर के नवरत्नों में से एक अबुल फ़जल.
1919 : कैफ़ी आज़मी : उर्दू के एक अज़ीम शायर थे. उन्होंने हिन्दी फिल्मों के लिए भी कई ग़ज़ल और गीत लिखे थे.
1977 : नारायण कार्तिकेयन : भारत के एकमात्र फ़ॉरमूला वन चालक.
1926 : महाशवेता देवी : प्रख्यात लेखिका और सामाजिक कार्यकर्त्ता.

निधन:-
2017 : सुरजीत सिंह बरनाला : पंजाब के राजनीतिक दल शिरोमणि अकाली दल के राजनीतिज्ञ तथा भूतपूर्व सीएम थे.
1742: एडमंड हैली, एक प्रसिद्घ खगोलशास्त्री.

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव:-
मकर संक्रांति
अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह दिवस (10 दिवसीय)
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी: 17 जनवरी तक

'हमें भारत के साथ मिलना है..', PoK के लोगों का प्रदर्शन, पाक सेना पर फूटा गुस्सा

हॉकी विश्व कप 2023 में स्पेन से भिड़ेगा भारत, हेड टू हेड और टीमों सहित इन बातों पर डालें नजर

आदिवासी जिले में 5100 करोड़ की लागत से खुलेगी उर्वरक और कृषि रसायन की औद्योगिक ईकाईयां

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -