अवैध खनन में सामने आया CM सोरेन के करीबी का हाथ, 30 करोड़ की शिप से जुड़ा है मामला
अवैध खनन में सामने आया CM सोरेन के करीबी का हाथ, 30 करोड़ की शिप से जुड़ा है मामला
Share:

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) पर प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा कसता जा रहा है। अब प्रवर्तन निदेशालय ने एक बड़ी नाव (पोत) को बरामद किया है। यह बड़ी नाव अवैध खनन के लिए पंकज मिश्रा के आदेश पर उपयोग हो रही थी। इस नाव का दाम कुल 30 करोड़ रुपये आंकड़ा गया है।

अवैध खनन से संबंधित तहकीकात में पंकज मिश्रा को प्रवर्तन निदेशालय पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब मंगलवार (26 जुलाई) को बड़ी नाव पकड़ी गई है। इसका नाम M.V.Infralink- III है। इसका पंजीकरण नंबर WB 1809 है। प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार, यह बड़ी नाव बिना किसी परमिट के अवैध तौर पर चलाई जा रही थी। इसने साहेबगंज, सुकरगढ़ घाट से परमिट नहीं लिया था। पता चला है कि यह वेसल राजेश यादव उर्फ दाहू यादव के आदेश पर चल रहा था। पंकज मिश्रा दाहू यादव के सहयोगी थे। इस बड़ी नाव से उन छोटे-बड़े पत्थरों को ट्रांसपोर्ट किया जाता था जिनको अवैध खनन करके निकाला गया होता था।

वही इस बड़ी नाव का दाम 30 करोड़ रुपये है। इसके मालिक के खिलाफ 26 जुलाई को ही एक FIR भी दर्ज की गई। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध खनन में सम्मिलित दो स्टोन क्रशर्स (stone crushers) को बरामद किया था। ये दोनों क्रशर Maa Amba Stone Works के थे। इसके मालिक बिश्नु यादव एवं पवित्रा यादव हैं। इसके अतिरिक्त तीन HYVA ट्रक्स भी बरामद किये गए थे जो कि अवैध खनन में सम्मिलित थे। उनके पास कोई माइनिंग चालान नहीं थे।

राजस्थान के हर व्यक्ति पर 71000 का कर्ज, ये सब 'रेवड़ी कल्चर' का नतीजा- देखें RBI की रिपोर्ट

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर योगी सरकार लखनऊ में करने जा रही यह काम

मलाइका ने पहनी इतनी टाइट ड्रेस कि दिख गए अंग-अंग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -