मशहूर गजल गायक के निधन से टूट गया था पूरा मनोरंजन जगत, आज है उनकी की जयंती

बॉलीवुड के जाने माने गजल और गीत गायक भूपिंदर सिंह, को तो आप सभी जानते है। अपनी आवाज के सभी का में मोह लेने वाले गायक ने बीते वर्ष  मुंबई में अंतिम सांस ली। जी हां वह काफी समय से पेट के कैंसर से पीड़ित थे। उन्हें कुछ समय पहले ही इलाज के लिए मुंबई के हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। 82 साल की आयु में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा बोल गए। बता दें की पेट के कैंसर को कोलन कैंसर भी कहा जाता है। बता दें कि भूपेंद्र सिंह की आज जयंती है. और आज पूरा मनोरंजन जगत उनके याद भी कर रहा है।

इतना ही भी उन्होंने अपनी गायक पत्नी मिताली के साथ मिलकर भी कई सारे लोकप्रिय गीत गाएं है। कुछ समय पहले यह खबर थी की वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे, हालंकि उन्होंने इस बीमारी से जंग जीत ली।

लेकिन किसे पता था की वह कोनल कैंसर से अपनी जिंदगी की जंग हार जाएंगे और इस दुनिया को अलविदा कह देंगे। इस बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे कि भूपिंदर सिंह ने दुनिया छुटे यार न छुटे' (‘‘धर्म कांटा''), ‘थोड़ी सी जमीन थोड़ा आसमान' (‘‘सितारा''), ‘दिल ढूंढता है' (‘‘मौसम''), ‘नाम गुम जाएगा' (‘‘किनारा'') जैसे कई प्रसिद्ध गीत दिवंगत गायिका लता मंगेशकर के साथ गाया था।

एक बार फिर ब्लैक ड्रेस में अर्सलान संग दिखाई दी सुजैन

नाइट पार्टी में अजय की लाडली ने गिराई हुस्न की बिजलियाँ

शादी के बाद हनीमून पर नहीं जाएंगे सिद्धार्थ और कियारा

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -