रिट्रीट सेरेमनी के दौरान सीमा पर भिड़ गए भारत-पाक के जवान
रिट्रीट सेरेमनी के दौरान सीमा पर भिड़ गए भारत-पाक के जवान
Share:

नई दिल्ली : भारत-पाक बॉर्डर पर कल शाम रिट्रीट सेरेमनी के दौरान भारत-पाकिस्तान के जवान आपस में ही भिड़ गए। पंजाब के फिरोजपुर जिले के हुसैनीवाला बॉर्डर पर आम दिनों की ही तरह रिट्रीट सेरेमनी चल रहा था, तभी दोनों देशों के जवान आपस में भीड़ गए। हालात इतने खराब हो गए कि दोनों के बीच हाथापाई शुरु हो गई। दोनों को हटाने के लिए अन्य सैनिकों को बीच बचाव के लिए आना पड़ा।

बता दें कि घटना 9 जून की है। वहां बैठे किसी प्रत्यक्षदर्शी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हांला कि रोजाना होने वाले इस रिट्रीट सेरेमनी में दोनों देशों के जवान अग्रेशन से भरपूर होते है, लेकिन कभी हाथापाई की नौबत नहीं आई।

भिड़ंत देख पहले तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया। फिर दोनों ओर से अधिकारियों ने आकर बीच बचाव किया। घटना तब हुई जब दोनों जवान हाथ में अपने-अपने देश का झंडा लिए हुए थे और एक-दूसरे को टक्कर दे रहे थे। झंडा लेकर जवान अपने सीने की ऊंचाई तक अपने बूट को ले जाकर जोर से नीचे पटकते हैं। उसके बाद सैल्यूट करते हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -