कश्मीर में सेना पर हमला, जवाबी फायरिंग में चार आतंकी ढेर
कश्मीर में सेना पर हमला, जवाबी फायरिंग में चार आतंकी ढेर
Share:

पुलवामा : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सेना के एक गश्ती दल पर आतंकियों द्वारा शुक्रवार देर रात हमला करने का मामला सामने आया है. हालाँकि इस हमले में कोई सैनिक घायल नहीं हुआ है. सेना ने जवाबी कार्यवाई करते हुए अब तक चार आतंकियों को मार गिराया है. इलाके में कुछ और आतंकियों के छुपे होने की आशंका को देखते हुए सेना का अभियान अभी जारी है. इस घटना के बारे में एक पुलिस अध‍िकारी ने बताया कि 42 राष्ट्रीय राइफल्स का एक गश्ती दल गश्त पर था.

तभी त्राल के सइमूह गांव में रात करीब 9 बजे संदिग्ध आतंकियों ने अचानक हमला कर फायरिंग शुरू कर दी . इसके बाद घटनास्थल के आसपास के मकानों को खाली करा कर सेना ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. मदद के लिए सेना के जवानों की और टुकड़‍ियां वहां भेजी गई हैं. सेना हमलावर आतंकियों को तलाश रही है.

बता दें कि गत जुलाई में हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद से सैनिकों पर हमले की घटनाएं बढ़ गई हैं. आतंकियों और सेना के बीच लगभग रोज संघर्ष हो रहा है. गत 24 मई को ही जम्मू कश्मीर के शोपियां में पुलिस कैंप पर आतंकी हमला हुआ. आतंकियों ने SOG कैंप को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका था, जो कैंप के बाहर सड़क पर ही फट गया. जिसकी चपेट में आकर 3 स्थानीय नागरिक घायल हो गए. आतंकियों द्वारा सेना पर हमले की घटनाएं जारी है.

आतंकवादियों को सबक सिखाने सेना टैंक लेकर शहर में घुसी

सऊदी के किंग ने मांगी माफ़ी नवाज शरीफ से

लादेन की पत्‍नी अमाल ने बताई लादेन के मौत की सारी कहानी

उज्मा ने कहा, पाकिस्तान जाना तो आसान, वहां से लौटना मुश्किल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -