पोलैंड : पोलैंड के एक आर्किटेक्ट ने एक ऐसी कल्पना की यदि वो सच हो जाती है तो आप समुद्र के अंदर एक एक्वेरियम के अंदर बैठकर टेनिस का लुत्फ उठा सकते है। सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर है लेकिन क्रिस्टॉफ कोटाला नाम के इस आर्किटेक्ट ने दुनिया के पहले अंडरवाटर टेनिस कोर्ट के लिए दुबई को चुना है जहां दुनिया का सबसे ऊंचा टेनिस कोर्ट पहले से ही मौजूद है।
कहा बैठेंगे लोग-
अंडरवाटर टेनिस कोर्ट में दर्शक कांच के बड़े से गुंबद के जरिये समुद्र के भीतर यह मैच देख सकेंगे। बेशक इस कल्पना को साकार करने के लिए भारी-भरकम राशि की जरूरत होगी। कोटाला भी फिलहाल इस महत्वाकांक्षी परियोजना को मूर्त रूप देने के लिए निवेशक तलाश रहे हैं। इस प्रस्तावित टेनिस कोर्ट को दुनिया के सबसे ऊंचाई पर स्थित टेनिस कोर्ट, होटल बुर्ज अल अरब स्क्वॉयर के पास बनाया जाएगा।
मौजूद है सबसे ऊंचा कोर्ट-
दुनिया का सबसे ऊंचा टेनिस कोर्ट 2005 में दुबई के बुर्ज अल अरब होटल में बना। ये टेनिस कोर्ट होटल की छत पर तकरीबन 1000 फुट ऊपर बना है। दुबई टेनिस चैंपियनशिप को बढ़ावा देने के लिए इस नायाब टेनिस कोर्ट का निर्माण किया गया। रेस्टोरेंट भी पानी के अंदर- दुबई में अंडरवाटर रेस्टोरेंट पहले से मौजूद है। वास्तव में ये रेस्टोरेंट जमीन पर बना हुआ है पर ये पानी के नीचे होने का एहसास कराता है। रेस्टोरेंट में ग्लास टैंक बने हैं जिनमें 9,90,000 लीटर समुद्री पानी भरा होता है।
मुश्किलें कम नहीं-