हाल ही में लांच हुए रिलायंस जियो का अगर आप भरपूर आनंद उठाना चाहते हो और अगर एक सिम से ही ज्यादा से ज्यादा लोगो को इन्टरनेट से जोड़ना चाहते हो तो अब यह संभव हो सकता है. एक सिम के द्वारा आप अपने पुरे घर में वाई फाई की तरह इन्टरनेट का उपयोग कर सकते हो. आज की कड़ी में हम बताने जा रहे हैं कि इसे बिना किसी एक्सपर्ट के आप खुद कैसे सेट अप कर सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले JioFi डिवाइस का बैक कवर ओपन करें और सिम को हॉटस्पॉट ट्रे में डालें. इसके बाद SSID और पासवर्ड को नोट करें. ये पासवर्ड और SSID सिम ट्रे में लिखा होगा. इसके बाद पावर बटन को प्रेस करे. इस डिवाइस के जरिए 10 से 25 एमबीपीएस प्रति सेकेंड की स्पीड मिलती है. किन्तु ज्यादा मोबाइल कनेक्ट होने पर थोड़ा स्पीड पर प्रभाव देखा जा सकता है. किन्तु आप इससे ज्यादा मोबाइल में एक ही जियो सिम से करीब 10 लोग भी एक साथ इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते है.