राजस्थान पहुंची ठण्ड की लहर
राजस्थान पहुंची ठण्ड की लहर
Share:

जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य के विभिन्न शहरों का पारा गिराने से ठण्ड बढ़ गई है. प्रदेश में सबसे कम तापमान माउंट आबू में दर्ज किया गया.

प्रदेश के विभिन्न शहरों में दिन और रात के तापमान में गिरावट का क्रम लगातार चल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार माउंट आबू में बीती रात का तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश के अन्य शहोर के दर्ज आंकड़ों में सबसे कम है. इसके अलावा रात को दर्ज अन्य शहरों के तापमान में श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान 11.6, चूरू में 12.7, भीलवाड़ा में 12.9, चित्तौड़गढ़ में 13.6 तथा वनस्थली, अलवर, पिलानी और सीकर में 14 डिग्री सेल्सियस रहा.

दिन में अधिकांश स्थानों पर तापमान 32 डिग्री के आसपास बना हुआ है. माउंट आबू में सबसे कम 25.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. श्रीगंगानगर में दिन का तापमान 26.1 और चित्तौड़गढ़ में 28.7 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि प्रदेश में अगले 24 घंटो में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 और 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा. साथ ही उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं कोहरा छाने की भी संभावना है.

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुरूआती गिरावट

मुम्बई- मोनोरेल में आग से दो कोच जले

राष्ट्रपति कोविंद मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -