तेलंगाना में कोरोना का कहर जारी, संक्रमित मामलों की संख्या 2 लाख के करीब
तेलंगाना में कोरोना का कहर जारी, संक्रमित मामलों की संख्या 2 लाख के करीब
Share:

हैदराबाद: तेलंगाना में कोरोना के 1,949 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की तादाद दो लाख के लगभग पहुंच गई है. वहीं 10 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की तादाद बढ़कर 1,163 हो गई. प्रदेश में अब 27,901 संक्रमितों का उपचार चल रहा है, जबकि अब तक कुल 1,70,212 लोग रिकवर हो चुके हैं.

संक्रमण के नए मामले दर्ज किए जाने के बाद अब राज्य में कुल संक्रमितों की तादाद बढ़कर 1,99,276 हो गई है. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) में सबसे अधिक 291 मामले, इसके बाद रंगारेड्डी में 156 और मेडचल मल्काजगिरि में 150 मामले दर्ज किए गए हैं. तीन अक्टूबर को कुल 51,623 नमूनों की टेस्टिंग हुई. बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में अब तक 32,05,249 सैम्पल्स का टेस्ट हो चुका है. यहां संक्रमण से मृत्यु दर 0.58 फीसदी है और ठीक होने की दर 85.41 फीसदी है.

भारत में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के कारण मरीजों की संख्या 65 लाख के पार पहुंच चुकी है. विश्व में सबसे तेजी से संक्रमण भारत में ही फैल रहा है. पिछले 24 घंटों में 75 हजार से अधिक कोरोना के केस दर्ज किए गए. जबकि बीते 24 घंटे के दौरान 82,260 संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं. वहीं इस दौरान 940 संक्रमितों की जान भी गई है. इसके साथ ही देश में अबतक कोरोना वायरस संक्रमण से 1,01,782 संक्रमितों की जान गई है.

15000 श्रमिकों की छंटनी करने की तैयारी में है एयरबस

अमेरिका में वापस पटरी पर लौट रही है अर्थव्यवस्था

सोमवार को होगी GST Council की बैठक, इस मुद्दे पर हो सकता है हंगामा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -