संसद में चाय-काॅफी महंगी, दाल-चांवल सस्ते
संसद में चाय-काॅफी महंगी, दाल-चांवल सस्ते
Share:

नई दिल्ली : संसद में चाय और काॅफी को महंगा कर दिया गया है जबकि संसद की थाली अभी भी सस्ती है। दरअसल संसद परिसर की कैंटीनों में चांवल, दाल और सब्जी खाने पर अब दाम कम देने होंगे, जबकि चाय और काॅफी के लिए लोगों को अपनी जेब कुछ अधिक ढीली करनी पड़ेगी। लोकसभा सचिवालय द्वारा एक सर्कुलर जारी कया गया है। इस सर्कुलर में जानकारी देते हुए कहा गया है कि मिनी वेज थाली का प्रबंध कर दिया गया है। इस थाली की कीमत 15 रूपए रखी गई है।

दूसरी ओर आम वेज थाली की कीमत 34 रूपए रखी गई है तो दूसरी ओर टी और काॅफी बोर्डों ने चाय और काॅफी के दाम बढ़ाकर इसे 5 रूपए प्रति कप कर दिया है। संसद के परिसर में रेलवे द्वारा कैंटीन संचालित किया जाता है। इस कैंटीन में चांवल, दाल और सब्जी के दामों में कटौती कर दी गई है। यही नहीं चांवल और सब्जी के दाम प्रति प्लेट 11.25 रूपए से 7 रूपए प्रति प्लेट कर दिए गए हैं।

हालांकि नाॅनवेज के दाम बढ़ा दिए गए हैं। नाॅनवेज के दाम 50 रूपए प्रति प्लेट कर दिए गए हैं। चिकन व मटन बिरयानी के दाम 73 रूपए से 65 रूपए हो गए हैं। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -