ईद पर आतंकी संगठन तालिबान का ऐलान, तीन दिनों तक नहीं लेगा किसी की जान
ईद पर आतंकी संगठन तालिबान का ऐलान, तीन दिनों तक नहीं लेगा किसी की जान
Share:

काबुल: अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बीच अफगानिस्तान में आतंकियों ने हमले तेज कर दिए हैं। पिछले कई दिनों से लगातार हो रहे इन हमलों में अब तक सैंकड़ों लोगों व बच्चों की मौत हो चुकी है। एक दिन पहले काबुल में एक गर्ल्स स्कूल के बाहर सीरियल ब्लास्ट में 60 से अधिक लोगों को मार देने वाले इस्लामिक संगठन तालिबान ने ईद के मद्देनज़र तीन दिनों के लिए सीजफायर का ऐलान किया है। तालिबान कहा है कि वो ईद के अगले तीन दिनों तक लोगों की हत्या नहीं करेगा।

तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने कहा है कि 'मुजाहिद्दीन को ईद के मद्देनज़र तीन दिनों के लिए अपने दुश्मनों के खिलाफ सभी अभियान रोक देने के लिए कहा गया है। पूरे देश में ईद के मद्देनज़र तीन दिनों तक अभियानों को अंजाम नहीं दिया जाएगा।' तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने कहा है कि 'पूरे देश में शांतिपूर्वक ईद मनाई जाए, इसीलिए मुजाहिद्दीनों को कहा गया है कि ईद के तीन दिनों तक ऐसा माहौल बनाए जिसमें शांतिपूर्वक ईद मनाया जा सके।'

इसके साथ ही तालिबानी प्रवक्ता ने कहा कि 'मुजाहिद्दीनों को कहा गया है कि वो ईद के एक दिन पहले, ईद के दिन और ईद के एक दिन बाद तक शांति कायम रखें और पूरे देश में दुश्मनों पर हमला न करें'। बता दें कि एक दिन पहले ही इस्लामिक संगठन तालिबान ने काबुल में एक गर्ल्स स्कूल के बाहर सीरियल बम ब्लास्ट किए थे, जिनमें 63 लोगों की जान गई थी। मरने वालों में अधिकतर छात्राएं थीं, जो स्कूल से वापस घर जा रहीं थीं । वहीं, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने बम ब्लास्ट की कड़ी निंदा करते हुए इसे इंसानियत के खिलाफ बताया है।

फ्लोर टेस्ट से पहले नेपाल पीएम शर्मा को लगा बड़ा झटका, सांसदों ने किया सत्र का बहिष्कार

17 मई तक के लिए बढ़ाया जा सकता है इंग्लैंड का लॉक डाउन

इजरायल ने विमानन क्षेत्र के लिए सहायता पैकेज को मंजूरी दी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -