अभियान के तहत पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जप्त किया 2 किलो 500 ग्राम गांजा
अभियान के तहत पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जप्त किया 2 किलो 500 ग्राम गांजा
Share:

नरसिंहपुर से संदीप राजपूत की रिपोर्ट

नरसिंहपुर। जिले में अवैध मादक पदार्थ के व्यापार पर पूर्णतः प्रतिबंध हेतु पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही की गई। थाना कोतवाली अंतर्गत अवैध रूप से गांजे का व्यापार करने वाले दो आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपीयों के पास से पुलिस ने 2 किलो 500 ग्राम गांजा जप्त किया। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नरसिंहपुर जिले में अवैध मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त सक्रीय अपराधियों पर सख्ती से कार्यवाही करने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे, एसडीओपी नरसिंहपुर श्रीमति राजेश्वरी कौरव, एसडीओपी गोटेगांव, पुरूषोत्तम मरावी, एसडीओपी गाडरवारा, तेन्दूखेडा, श्रीमति सचि पाठक के मार्गदर्शन में अभियान चलाया जाकर समस्त थाना प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थ का विक्रय व परिवहन के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर पूर्णतः प्रतिबंधित किए जाने सख्त निर्देश दिये गये है।

आरोपी चोरी छिपे कर रहे थे अवैध गांजे का व्यापार, पुलिस द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्त में लिया गया। थाना कोतवाली अंतर्गत मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की मनीष शर्मा निवासी ग्राम कठोतिया एवं खेत सिंह लोधी निवासी कन्हारपानी क्षेत्र में आकर अवैध रूप से गांजे का व्यापार कर है। सूचना प्राप्त होते ही थाना कोतवाली पुलिस की टीम का गठन किया जाकर आरोपियों को गिरफ्त में लेने हेतु निदेर्शित किया गया था। गठित की गई टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्त में लेने हेतु घेराबंदी की गई। जिसके परिणाम स्वरूप आरोपी मनीष शर्मा पिता संत कुमार शर्मा उम्र 23 साल निवासी कठोतिया को खेरी नाका, हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्त में लिया गया। 

जिसके कब्जे से 2 किलो अवैध गांजा कीमत करीबन 20 हजार रूपये जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 167/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया है। इसी प्रकार आरोपी खेत सिंह लोधी पिता वीरनसिंह लोधी उम्र 62 साल निवासी कनाहपानी थाना मंगवानी नरसिंहपुर को कपूरी तिराहा पर घेराबंदी कर गिरफ्त में लिया गया, जिसके कब्जे से 500 ग्राम गांजा कीमत करीबन 5 हजार रूपये जप्त किया जाकर अपराध क्रमांक 168/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम जाकर कार्यवाही की गई।

"अवैध शराब पर प्रहार" अभियान के तहत जप्त की अंग्रेजी शराब

मैजिक यूनियन की 9 दिनों से हड़ताल जारी, मांगे पूरी नहीं हुई तो राष्ट्रपति से करेंगे इच्छामृत्यु की मांग

3 माह पूर्व युवती ने लगाई थी फांसी, अब राज्यपाल से इंसाफ की गुहार लगा रहा समाज

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -