शहीदों के परिजनों ने कहा- पाकिस्तान से लो बदला
शहीदों के परिजनों ने कहा- पाकिस्तान से लो बदला
Share:

नई दिल्ली : उरी आतंकी हमले में शहीद भारतीय सैनिकों के परिजनों में पाकिस्तान को लेकर गुस्सा है और वह पाकिस्तान से बदला लेना चाहते है। परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से यह मांग की है कि वे शहीदों के लिये पाकिस्तान से बदला लें।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी यह कहा है कि शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाने दी जायेगी। इसके बाद शहीदों के परिजनों को यह उम्मीद बढ़ गई है कि मोदी उनके सदस्य की मौत का बदला अवश्य ही लेंगे। जानकारी मिली है कि कुछ शहीदों के परिजनों ने इस मामले को लेकर मोदी को पत्र भी लिखा है। मालूम हो कि आतंकी हमले में 18 भारतीय सैनिक शहीद हो गये थे। हमले के बाद पूरे देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है और पाकिस्तान से बदला लेने की मांग जोर पकड़ने लगी है।

जो करें अभी करें

विशेषकर शहीद भारतीय सैनिकों के बच्चों ने प्रधानमंत्री मोदी से यह कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ जो भी करना है, अभी करें, वरना बाद में सब भूल जायेंगे। शहीदों के परिजनों का यह भी कहना है कि बातों से पाकिस्तान को समझ में नहीं आयेगी, उसे गोलियों की भाषा से समझाना अब जरूरी हो गया है।

PM मोदी ने कही 'मन की बात', कहा: उरी हमले के दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -