गिलानी ने पाकिस्तान हाई कमिश्नर के ईद मिलन प्रोग्राम में जाने से किया मना
गिलानी ने पाकिस्तान हाई कमिश्नर के ईद मिलन प्रोग्राम में जाने से किया मना
Share:

नई दिल्ली : विवादास्पद अलगाववादी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी ने पाकिस्तान के हाई कमिश्नर के ईद मिलन प्रोग्राम में नही जाने का निर्णय लिया है। गिलानी ने बोला की 'कश्मीर हमारे लिए जिंदगी-मौत का सवाल है। हमें बिना भरोसे में लिए कोई फैसला नहीं कर सकता। प्रतीकात्मक तौर पर विरोध दर्ज कराने के लिए मैं ईद मिलन प्रोग्राम में नहीं जाऊंगा। पाक हाई कमिश्नर 21 जुलाई को ईद मिलन पार्टी दे रहे हैं। कश्मीर के अलगाववादी नेता रूस के उफा में हुई मोदी-नवाज मुलाकात के दौरान कश्मीर मुद्दे की अनदेखी करने से नाराज हैं। 

गिलानी ने कहा की 10 जुलाई को उफा में जिस तरह दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने जम्मू-कश्मीर के 1 करोड़ से ज्यादा लोगों के भरोसे को तोड़ा है उसका विरोध करते हुए मैं पाकिस्तान की तरफ से किए जाने वाले ऐसे किसी भी कार्यक्रम का बहिष्कार करता हूं।' गिलानी ने कहा की कश्मीर के मुद्दे को कोई भी नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता, गिलानी कहा कि हुर्रियत का कोई भी नेता इस पार्टी में शिरकत नहीं करेगा। यह इफ्तार पार्टी जुलाई की शुरुआत में होनी थी, लेकिन बाद में इस कार्यक्रम को ईद मिलन कार्यक्रम में बदलकर इसका समय 21 जुलाई कर दिया गया है। इस तरह गिलानी ने उफ़ा में भारत पाक के रूखे रवैये से यह निमंत्रण ठुकरा दिया। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -