कंडोम की कमी पर भड़कीं स्वाति मालीवाल
कंडोम की कमी पर भड़कीं स्वाति मालीवाल
Share:

नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (NACO) से राजधानी के रेडलाइट इलाकों में कंडोम की पूर्ति न हो पाने पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और तुरंत कंडोम की पूर्ति करने को कहा है. मालीवाल ने कहा कि जीबी रोड पर कंडोम की आपूर्ति में कमी के कारण करीब 5000 महिलाओं और सैकड़ों पुरुषों को HIV होने का खतरा है और कई तो अब तक इसकी चपेट में आ भी चुके होंगे. स्वाति द्वारा NACO को लिखे पत्र में कहा गया है कि ‘‘जीबी रोड इलाके में अपने दौरे के दौरान पाया गया कि यहाँ सेक्स वर्कर्स को पिछले कई महीनों से सरकार की तरफ से कंडोम नहीं मिल रहे हैं जिसके कारण HIB का खतरा बना रहता है."

उन्होने कहा कि आयोग ने दिल्ली राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी से जीबी रोड को कंडोम की आपूर्ति की मौजूदा स्थिति की रिपोर्ट मांगी है. पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के चौथे चरण में उन्हें NACO की ओर से प्रत्येक महीने 12 लाख मुफ्त कंडोम प्राप्त करने है. पत्र में कहा गया है कि ‘‘DSACM को अप्रैल 2015 से कोई कंडोम प्राप्त नहीं हुए हैं. हालांकि मई 2015 में एक बार 24 लाख कंडोम की आपूर्ति हुई थी."

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -