आंद्रिया पेटकोविक, समांथा स्टोसुर और स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को टेनिस वुहान ओपन के पहले दौर में ही बाहर होना पड़ा, दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता कुजनेत्सोवा और पूर्व अमेरिकी ओपन स्टोसुर भी आगे जाने में नाकाम रहीं। जर्मनी की पेटकोविक को ब्रिटेन की क्वालीफायर खिलाड़ी जोहाना कोंटा ने 6-3, 7-5 से हराया।
कोंटा ने इस साल के अमेरिकी ओपन में शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथे दौर तक का सफर तय किया था। आस्ट्रेलिया की स्टोसुपर को क्रोएशिया की मिरजाना लुकिक बारोनी ने 6-2, 6-1 से हराया। डेनिएला हंतुचोवा को इस साल वुहान ओपन में वाइल्डकार्ड के जरिए प्रवेश मिला है।