भारत में Suzuki Access 125 SE हुई पेश, ये है संभावित कीमत
भारत में Suzuki Access 125 SE हुई पेश, ये है संभावित कीमत
Share:

भारत में Suzuki Access 125 SE लॉन्च हो गई है.Suzuki Motorcycle India Private Limited (SMIPL) ने अपनी बेस्ट सेलिंग वाली 125 सीसी स्कूटर Suzuki Access 125 को नए फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है. नई Suzuki Access 125 स्पेशल एडिशन सिर्फ एक डिस्क ब्रेक वेरिएंट में उपलब्ध है. वहीं, कंपनी ने इसे चार कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है. इनमें नई Metallic Matte Bordeaux के साथ Metallic Matte Black, Metallic Sonic Silver और Pearl Mirage White शामिल है. नई वर्जन वाली इस बाइक में Special Edition का logo दिया गया है. Suzuki Access 125 SE की एक्स-शोरूम कीमत 61,788 रु तय की गई है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

भारत में Ducati Panigale V4 25 Anniversario 916 हुई लॉन्च, ये है कीमत

कंपनी ने इस वाहन को नए ब्लैक अलॉय व्हील्स, beige कलर की leatherette सीट, राउंड शेप्ड क्रोम मिरर्स के साथ उपलब्ध कराया है. इस नए स्कूटर में स्टैंडर्ड DC सॉकेट दिया गया है, जिससे ड्राइविंग के दौरान आप अपने स्मार्टफोन को भी चार्ज कर सकते हैं. कंपनी ने अपनी Suzuki Access 125 SE में कोई भी मैकेनिक बदलाव नहीं किए हैं. इसमें पुराने वर्जन वाला ही इंजन दिया गया है. इसमें पावर के लिए एल्युमिनियम, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर 124 सीसी इंजन दिया गया है. इसका इंजन 7000 आरपीएम पर 8.5 bhp की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 10.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. नई Suzuki Access 125 SE कई बेहतर फीचर्स के साथ आती है. इनमें वन-पुश Easy Start System और सेंट्रल लॉकिंग शामिल है. साथ ही, सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-बिल्ट यूनिक सेफ्टी शटर दिया गया है.

Tata Hexa की खरीदी में ग्राहकों ने दिखाई बेरूखी, ये है कारण

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Suzuki ने Access 125 SE को इस तरह बनाया है कि यह हर उम्र के ग्राहकों को पसंद आएगी. बता दें कि Suzuki की 125 सीसी सेगमेंट में भारतीय बाजार में तीन मॉडल हैं. इनमें Suzuki Access 125, Suzuki Access 125 SE और Suzuki Burgman Street 125 शामिल हैं. इसके अलावा यहां जानना जरूरी है कि जहां जून 2019 में सभी कंपनियों की बिक्री में गिरावट देखी गई. वहीं Suzuki की बिक्री में इजाफा देखने को मिला है.

Harley की ये लेटेस्ट बाइक है बहुत हाईटेक, जानिए क्यों है सबसे अलग

Honda CB Unicorn 160 हो सकती है बंद, पूरी पढ़े रिपोर्ट

Suzuki Burgman Street का नया अवतार आया सामने, ये है संभावित लॉन्च डेट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -