शिक्षको की तंगी के लिए सुप्रीम कोर्ट ने लगाई सरकार को फटकार
शिक्षको की तंगी के लिए सुप्रीम कोर्ट ने लगाई सरकार को फटकार
Share:

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षकों की कमी को लेकर तेलंगाना सरकार को जमकर फटकार लगाई है और जल्द से जल्द शिक्षकों की बहाली के निर्देश भी दिए है। कोर्ट ने तल्लख टिप्पणी करते हुए कहा कि शिक्षकों के बिना शिक्षा की कल्पना ही नही की जा सकती है। यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा बिना ऑक्सीजन के जीवन पनपना।

सुप्रीम कोर्ट ने ये टिप्पणी तेलंगाना के दूरदराज गाँवों में चल रहे टीचरों की कमी को लेकर दिया है। न्यायाधीश दीपक मिश्रा और पी सी पंत तेलंगाना सरकार के उस फैसले हलफनामे पर बोल रहे थे, जिसमें यह कहा गया था कि सभी शिक्षक बेहतर संचार व्यवस्था व शहरी क्षेत्रों में ही जाना चाहते है, ऐसे में गाँवों में शिक्षकों की अकाल सा पड़ गई है। इस पर प्राथमिक शिक्षा अधिकारी को कोर्ट ने तीन हफ्तों के भीतर भर्ती व इसके बाद इसकी सूचना कोर्ट को देने का आदेश दिया है।

इन हलफनामों में शौचालय व पेयजल को लेकर भी शिकायतें की गई है। यह हालत किसी एक राज्य की नही है ब्लकि कई राज्यों में शिक्षकों की भारी तंगी चल रही है। ऐसे में ये फटकार कहाँ तक काम आती है, यह तो आनेवाला वक्त ही बताएगा।  

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -