सुब्रत vs सेबी, आज होगा अहम फैसला
सुब्रत vs सेबी, आज होगा अहम फैसला
Share:

नई दिल्ली : सहारा और सेबी के बीच लगातर चल रही गहमागहमी को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की जाना है. गौरतलब है कि दो विदेशी कम्पनियों ने यह इसके खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी और यह कहा था कि सहारा समूह अदालत के आदेश के बावजूद भी अपनी विदेशी सम्पत्तियों का सौदा नहीं कर रहा है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट भी सहारा ग्रुप के लन्दन स्थित ग्रॉसवेनर हाउस को खरीदने के लिए कैन कैपिटल के प्रस्ताव पर विचार कर सकता है. बताया जा रहा है कि ग्रॉसवेनर हाउस को एक नया खरीददार मिल गया है. यह भी सामने आया है कि ग्लोबल फंड कैन कैपिटल ने इसके लिए 63 करोड़ पाउंड की बोली लगाई है.

गौरतलब है कि सुब्रत रॉय की रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दायर की गई थी, और याचिका में यह भी बताया गया था कि सुब्रत रॉय के बिना इतनी बड़ी रकम नहीं जुटाई जा सकती है. सुप्रीम कोर्ट से सहारा ने आखिरी बार रकम जुटाने के लिए 30 माह का समय माँगा है. कोर्ट ने इस मामले में यह कहा था कि सहारा को 5000 करोड़ रूपये की बैंक गारंटी और इतनी ही रकम सेबी के पास भी जमा करना होगी. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि सहारा निवेशकों को 36 हजार करोड़ रूपये 9 किश्तों में लौटाए. गौरतलब है कि पिछली सुनवाई के दौरान सहारा ने रकम जुटाने में असमर्थता बताई थी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -