महाराष्ट्र में डांस बार पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार
महाराष्ट्र में डांस बार पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार
Share:

मुंबई : महाराष्ट्र में डांस बार को लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने अपनी ओर से राज्य सरकार से सवाल किए हैं। दरअसल डांस बार प्रतिबंधित किए जाने को लेकर दायर की गई याचिका के मामले में सर्वोच्च न्यायालय सुनवाई कर रहा है। न्यायालय ने इस मामले में स्पष्टतौर पर कहा है कि राज्य में डांस बार बंद नहीं होंगे। इस मामले में सरकार को निर्देशित करने के ही साथ सवाल किए गए हैं कि आखिर डांस बार को लेकर अन्य रूकावटों को किस तरह से दूर किया जा सकता है। ये रूकावटें क्यों आ रही हैं। इस मामले में सरकार से जवाब मांगा गया है।

सर्वोच्च न्यायालय ने बार मालिकों द्वारा दायर की गई याचिका को लेकर लाइसेंस जारी करने के मसले पर राज्य पुलिस की ओर से जो अतिरिक्त शर्तें लगाई गई थीं उसे लेकर सुनवाई की गई। दरअसल बार मालिकों ने इनका विरोध किया था। न्यायालय ने पुलिस को 1 मार्च के पूर्व उत्तर देने की बात भी कही है।

न्यायालय ने स्पष्टतौर पर भी कहा है कि डांस बार दुबारा खोलने के निर्णय को बदला नहीं जाएगा। इस याचिका में यह भी कहा गया है कि पुलिस ने लाइसेंस हेतु 24 नई शर्तें भी लागू की हैं। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -