2020 में सुन्दर पिचाई को मिलेगा 1718 करोड़ रुपये का पैकेज, बेसिक सैलरी में 200 फीसद की वृद्धि
2020 में सुन्दर पिचाई को मिलेगा 1718 करोड़ रुपये का पैकेज, बेसिक सैलरी में 200 फीसद की वृद्धि
Share:

नई दिल्ली: अल्फाबेट के सीईओ बनने पर सुंदर पिचाई को वार्षिक 1718 करोड़ रुपये (24.2 करोड़ डॉलर) का पैकेज मिलेगा। पिचाई को हाल ही में गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट का सीईओ नियुक्त किया गया था। इसके साथ ही पिचाई की बेसिक सैलरी में 200 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। नया सैलरी पैकेज एक जनवरी 2020 से लागू हो जाएगा।

पिचाई को अगले वर्ष बेसिक सैलरी के तौर पर 20 लाख डॉलर (14.2 करोड़ रुपये) मिलेंगे। वहीं 24 करोड़ डॉलर (1704 करोड़ रुपये) स्टॉक ऑप्शन के रूप में मिलेंगे। 24 करोड़ डॉलर में से 12 करोड़ डॉलर का स्टॉक अवॉर्ड तिमाही किश्तों में मिलेगा। 2018 में पिचाई की गूगल सीईओ के रूप में 4.6 करोड़ रुपये बेसिक वेतन मिला था, अब इसमें 200 फीसदी की वृद्धि हुई है। 2018 में पिचाई को कुल 19 लाख डॉलर (135 करोड़ रुपये) के वेतन-भत्ते मिले थे।

इसमें 6.5 लाख डॉलर (4.6 करोड़ रुपये) बेसिक वेतन था। फॉक्स न्यूज के मुताबिक, एक सप्ताह में सुंदर पिचाई अगर 40 घंटे काम करते है, तो ऐसे में उनकी प्रति घंटे की सैलरी 2,25,961 डॉलर यानी लगभग 1.60 करोड़ रुपये बैठती है। हालांकि सुंदर पिचाई को जो वेतन-भत्ते मिले थे, वो एप्पल के सीईओ टिम कुक और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक सत्या नडेला के अनुपात में काफी कम है।

8 जनवरी को बैंक और बीमा कर्मचारी करेंगे हड़ताल, उपभोक्ताओं पर पड़ेगा असर

अब रिटायरमेंट के बाद नहीं लेना कोई टेंशन, इस जगह लगाया पैसा तो जीवन भर रहेंगे मालामाल

भारत के इन बड़े बैंकों ने बदले FD पर ब्याज दर, जानिये क्या रहेंगे नए रेट्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -