स्वामी ने रघुराम राजन को बताया देश के लिए नुकसानदायक

नई दिल्ली : राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्य और बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर तीखी बयानबाजी की है, लेकिन इस बार उनके निशाने पर रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन है। स्वामी के अनुसार, राजन देश के लिए नुकसानदायक है। उनकी नीतियों को भी देश के लिए हानिकारक बताते हुए स्वामी ने कहा कि उनकी नीतियों से देश में बेरोजगारी बढ़ी है।

यह पहला मौका नहीं है स्वामी कई बार राजन से अपनी नाखुशी जाहिर कर चुके है। बीजेपी के चुनाव जीतने के बाद उन्होने पीएम नरेंद्र मोदी से राजन को हटाने की भी अपील की थी। 10 मई 2016 को स्वामी ने एक अखबार को दिए अपने बयान में कहा था कि राजन को सितंबर में उनका कार्यकाल पूरा होने से पहले ही हटा दिया जाना चाहिए।

आखिर हम किस बात का इंतजार कर रहे हैं। अप्रैल में स्वामी ने ट्वीट कर कहा था कि राजन के कार्यकाल में नौकरियों में 67 फीदसी की गिरावट हुई है और राजन अपने कड़े रुख पर डंटे हुए है।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -