रेल भवन में रेल नीर पर लगी रोक
रेल भवन में रेल नीर पर लगी रोक
Share:

नई दिल्ली : खर्च में कटौती के उद्देश्य से रेलवे बोर्ड ने रेल भवन मुख्यालय में बोतलबंद पानी 'रेल नीर' पर रोक लगा दी है.अधिकारियों से कहा गया है कि या तो आरओ का पानी पिएँ याअपने घर से पानी की बोतल लेकर आएं.इस बारे में रेलवे बोर्ड ने 16 मई को परिपत्र जारी किया है.

बता दें कि 16 मई को जारी परिपत्र में बोर्ड ने कहा है कि अधिकारियों और कर्मचारी संगठनों की मांग पर रेल भवन परिसर में जनवरी में तीन आरओ प्लांट लगाए गए हैं, अब वहां रेल नीर का वितरण नहीं होगा. आरओ के पानी की जांच भी की गई है और यह रेल नीर की गुणवत्ता का ही है.रेलवे इन दिनों यात्रियों के खानपान से जुडी समस्याओं पर विशेष ध्यान दे रहा है .पिछले दिनों टॉयलेट के पानी के इस्तेमाल किये जाने वाले मामले में भी त्वरित कार्रवाई की थी.

 

उल्लेखनीय है कि रेल नीर रेलवे मंत्रालय के तहत आने वाले इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिजम कॉर्पोरेशन (IRCTC) का उत्पाद है.इसलिए सक्षम अधिकारी ने निर्णय लिया है कि तत्काल प्रभाव से रेल भवन में बोतलबंद पानी का वितरण बंद कर दिया जाए, हालाँकि बैठकों और सम्मेलनों के दौरान यहां रेल नीर की उपलब्धता बनी रहेगी.

यह भी देखें

एलईडी बल्ब ने फैलाया बचत का उजाला

जेट एयरवेज भी एयर इंडिया को खरीदने को इच्छुक

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -