SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी परीक्षा का परिणाम घोषित
SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी परीक्षा का परिणाम घोषित
Share:

इलाहाबाद: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा विगत दिनों ग्रेड सी एंड डी 2017 की लिखित परिक्षा का आयोजन किया गया था, जिसका परिणाम भी अब आयोग द्वारा जारी कर दिया गया हैं. इस लिखित परीक्षा मे कुल 23473 अभ्यर्थी सफल हुए. जिसमे ग्रेड सी में 8469 एवं ग्रेड डी में 15004 अभ्यर्थी सफल रहें. सफल हुए उम्मीदवारों की कौशल परीक्षा की तारीखें आयोग द्वारा जल्द जारी कर दी जायेगी.

स्टेनोग्राफर की ग्रेड सी एंड ग्रेड डी की परीक्षा सितम्बर माह में 11 से 14 तारीख के मध्य आयोजित की गयी थी. कंप्यूटर बेस्ड इस परीक्षा में कुल दो लाख 24 हजार 618 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. मंगलवार को घोषित परिणाम में ग्रेड सी में 8469 अभ्यर्थी सफल हुए. इसमें एससी श्रेणी के अभ्यर्थियों का कटऑफ अंक 127 निर्धारित था, जिसमें 1419 अभ्यर्थी सफल हुए. इसी तरह एसटी श्रेणी में कटऑफ अंक 101 में 1454, ओबीसी श्रेणी के कटऑफ अंक 138 में 2485, ऑर्थोपेडिक हैंडीकैप (ओएच) श्रेणी के कटऑफ अंक 100 में 369, विजुअली हैंडीकैप (वीएच) श्रेणी के कटऑफ अंक 100 में 79 तथा अनारक्षित श्रेणी के कटऑफ अंक 141 में 2663 अभ्यर्थी सफल हुए. अनारक्षित श्रेणी में एसी के 376, एसटी के 38, ओबीसी के 1883, भूतपूर्व सैनिक के 16, ओएच के नौ तथा वीएच के दो अभ्यर्थी सफल हुए.

इसी तरह स्टेनोग्राफर ग्रेड डी 15004 अभ्यर्थियों को सफलता मिली. इसमें एससी श्रेणी के कटऑफ अंक 123.50 में 1836, एसटी के कटऑफ अंक 106 में 1107, भूतपूर्व सैनिक के कटऑफ अंक 40 में 393, ओएच के कटऑफ अंक 106 में 268, वीएच के कटऑफ अंक 66 में 249 तथा अनारक्षित श्रेणी के कटऑफ अंक 134.50 में 4363 अभ्यर्थी शामिल हैं. अनारक्षित श्रेणी में एससी के 718, एसटी के 99, ओबीसी के 3322, भूतपूर्व सैनिक के 30, ओएच के 29 तथा वीएच के चार अभ्यर्थी भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

हर समस्या के समाधान में शिक्षा 'प्रथम'

यहां निकली मीडिया सहायता कार्यकारी पद पर भर्ती, 50000 रु होगा वेतन

जानिए, क्या कहता है 22 नवम्बर का इतिहास

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -