श्रीकांत बने दुनिया के नंबर-2 शटलर
श्रीकांत बने दुनिया के नंबर-2 शटलर
Share:

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने 73,403 प्वाइंट के साथ वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरा स्थान बना लिया है. भारत के इतिहास में यह मौका 37 साल बाद आया है, इससे पहले प्रकाश पादुकोण ने 1980 में वर्ल्ड रैंकिंग में प्रथम स्थान बनाया था. श्रीकांत 2015 में चौथी रैंकिंग के साथ टॉप-5 में आने वाले तीसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने थे. बैडमिंटन महिला एकल रेंक में पीवी सिंधु दूसरे और साइना नेहवाल 11 वे स्थान पर है.

उल्लेखनीय है कि बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरा शान हासिल किया है, उन्होंको दो सप्ताह बाद चाइना ओपन में भारत की और से भागीदारी करना है, दूसरी बार टूर्नामेंट को जीतने में सफल होने पर श्रीकांत एक्सेलसन को पीछे छोड़ नंबर एक खिलाड़ी बन सकते है. श्रीकांत के अभी 73,403 प्वाइंट से दूसरे स्थान पर और डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन 77930 प्वाइंट्स के साथ के 1-नंबर पर है. इस बारे में श्रीकांत ने कहा कि- '‘मेरा टारगेट ज्यादा से ज्यादा टूर्नामेंट खेलना और जीत हासिल करना है, अच्छी रैंकिंग पीछे-पीछे आएगी.’' श्रीकांत ने बताया कि  ‘'भारतीय खिलाड़ी इंटरनेशनल सर्किट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे विदेशी सितारे भारतीय खिलाड़ियों को गंभीरता से लेने लगे हैं. अगर हम दो साल यही लय कायम रख सके तो वे हमसे डरने भी लगेंगे.’'

बता दे कि श्रीकांत ने पहला ख़िताब 2014 में जीता था, उन्होंने चीन के लिन डैन को हराया था.

श्रीकांत ने दो ख़िताब जीतकर खुद को बताया भाग्यशाली

श्रीकांत ने जीती बैडमिंटन सुपर सीरीज

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने दी श्रीकांत और हॉकी टीम को बधाई

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -