आज से शुरू होगा विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप का रोमांच

नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाज टीम अब पूरी तरह से तैयार हो गई है। यहां बता दें कि पांच बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज मैरीकोम की निगाह रिकॉर्ड छठे खिताब पर लगी हुईं हैं। जानकारी के अनुसार गुरूवार से दिल्ली के केडी जाधव स्टेडियम में शुरू होने वाली विश्व महिला चैंपियनशिप के पहले दौर में मैरीकोम और सरिता देवी को बाई मिली है। बता दें कि मैरीकोम अपने अभियान की शुरुआत कजाकिस्तान और यूएसए की मुक्केबाज के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता के खिलाफ रविवार को करेंगी। 

पूर्व टेनिस खिलाड़ी ने फेसबुक पर लिखा भावुक संदेश, टेनिस को कहा अलविदा

वहीं बता दें कि बुधवार को चैंपियनशिप का उद्घाटन हुआ और ड्रॉ भी निकाले गए। इसके अलावा भारत दूसरी बार इस चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है। जिसमें भारत की पिंकी रानी, सोनिया, लवलिना, स्वीटी बूरा और सीमा पूनिया को भी पहले दौर में बाई मिली है। बता दें कि पहले दिन कोई भी भारतीय मुक्केबाज रिंग में नहीं उतरेगी। विश्व चैंपियनशिप से पहले मैरीकोम ने कहा कि वे  फिर से अपने देश में खेलने के लिए रोमांचित हैं। 

विवाद के बाद अपने बयान से पलटे अफरीदी, कहा बर्बर भारत ने कर रखा है कश्मीर पर कब्ज़ा

गौरतलब है कि भारत में मुक्केबाजी चैंपियनशिप हो रही है और सभी खिलाड़ी इसके लिए तैयार हैं। वहीं मैरीकोम ने कहा कि वे घरेलू दर्शकों के सामने स्वर्ण पदक जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती हैं। इसके अलावा बता दें कि कोसोवा की मुक्केबाज सदिकू का ड्रॉ में नाम शामिल नहीं है और इसके साथ ही कोसोवा की इस चैंपियनशिप में भाग लेने की संभावनाएं खत्म हो गई हैं। 


खबरें और भी 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी विराट की अग्निपरीक्षा, इतिहास रचने का मौका भी होगा

पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी करने के बाद चर्चा में आई थी ये भारतीय टेनिस खिलाड़ी

महिला टी20 वर्ल्ड कप: भारत को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जीतना होगा आयरलैंड से

- Sponsored Advert -

Most Popular

मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -