इतिहास से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है
इतिहास से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है
Share:

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न सो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है. तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. 

गुलाम वंश के किस शासक ने दिल्ली में कुतुबमीनार के निर्माण को शुरू करवाया? 
उत्तर-कुतुबुद्दीन ऐबक ने, 

मुहम्मद फकीर एवं मीर हासिम किस मुगल बादशाह के दरबार के प्रसिद्ध चित्रकार थे? 
उत्तर-शाहजहाँ के, 

किस मुगल बादशाह के शासन काल में सबसे अधिक हिन्दू मनसबदार थे? 
उत्तर-औरंगजेब, 

किसने मनसबदारी व्यवस्था में एक नयी प्रथा 'मशरूत' की शुरूआत की? 
उत्तर-औरंगजेब ने,

किस सुल्तान ने कृषकों की सहायता के लिए पट्टा एवं कबूलियत की व्यवस्था प्रारंभ की? 
उत्तर-शेरशाह ने, 

रामचरितमानस' के रचयिता संत तुलसीदास किस मुगलकालीन बादशाह के समकालीन थे? 
उत्तर-अकबर, 

मध्य काल में सफेद संगमरमर का पहली बार प्रयोग किसके निर्माण में हुआ था? 
उत्तर-एत्मादुद्दौला का मकबरा में, 

प्रथम मुगल शासक कौन था, जिसने बंगाल के खिलाफ सैन्य अभियान किया? 
उत्तर-हुमायूँ ने,

मुगल काल में जासूस एवं गुप्त सूचनाओं तक के संवाहक को क्या कहा जाता था? 
उत्तर-हरकारा, 

नादिरशाह ने किसके शासन काल के दौरान दिल्ली पर आक्रमण किया था? 
उत्तर-मुहम्मदशाह के,

पुर्तगालियों की भारत में व्यापारिक रुचि का मुख्य कारण क्या था?
उत्तर-गरम मसाले का व्यापार,

लॉर्ड विलयम बैटिक के कार्य का समय रहा है?
उत्तर-(1828-35 ई.) लॉर्ड विलयम बैटिक,

बंगाल का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था?
उत्तर-लॉर्ड विलयम बैटिक,

किस एक्ट के तहत बंगाल के गवर्नर-जनरल को भारत का गवर्नर जनरल बनाया गया?
उत्तर-चार्टर एक्ट 1833,

चार्टर एक्ट लागू होने के बाद भारत का पहला गवर्नर जनरल कौन बना?
उत्तर-विलयम बैटिक,

सती प्रथा को कब प्रतिबंधित किया गया?
उत्तर-1829 ई.,

किसके सहयोग से लॉर्ड विलियम बैटिक ने सती प्रथा को प्रतिबंधित किया?
उत्तर-राजा राममोहन राय,

बैंक, SSC, रेलवे जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी होगें ऐसे प्रश्न

आने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -