जानीमानी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड टेक्नोलॉजी (निएलिट) ने छोटे व मझोले उद्यमियों एवं कारीगरों के लिए डिजिटल मार्केटिंग पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए स्नैपडील के साथ समझौता की शुक्रवार को घोषणा की। संचार एवं आईटी मंत्रालय के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी विभाग (डेइटी) के अंतर्गत आने वाला निएलिट डिजिटल इंडिया पहल के तहत सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी में क्षमता निर्माण की विभिन्न गतिविधियां संचालित करता रहा है। निएलिट के प्रबंध निदेशक डॉ. अश्विनी कुमार शर्मा ने कहा, 'कारीगरों, व्यापारियों एवं बुनकरों जैसे छोटे उद्यमियों को सशक्त बनाना विक्रेता एवं खरीदार दोनों के लिए फायदेमंद होगा।
पाठ्यक्रम के जरिए ये लोग अपने उत्पाद बेचने के लिए ऑनलाइन प्रावधानों की बारीकियां सीख सकेंगे।' इस मौके पर स्नैपडील डॉट कॉम के सीईओ एवं सह-संस्थापक कुणाल बहल ने कहा, 'हमें निएलिट के साथ साझेदारी कर डिजिटल इंडिया पहल में योगदान करते हुए खुशी है।' डिजिटल मार्केटिंग के पाठ्यक्रमों से प्रशिक्षुओं को डिजिटल मार्केटिंग की बुनियादी बातें समझने और ऑनलाइन बिक्री चैनल का प्रभावी इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी।' शुरुआत में ये पाठ्यक्रम निएलिट के 6 केंद्रों- श्रीनगर, नई दिल्ली, औरंगाबाद, कोलकाता, कालीकट और चेन्नई में शुरू किए जाएंगे।