जम्मू-कश्मीर : छह आतंकी हुए ढेर, पाकिस्तानी प्लान हुआ नाकाम
जम्मू-कश्मीर : छह आतंकी हुए ढेर, पाकिस्तानी प्लान हुआ नाकाम
Share:

वीरवार को पाकिस्तानी सेना की ओर से दिगवार सेक्टर में सेना की चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर की गई गोलाबारी की जवाबी कार्रवाई में कम से कम छह आतंकी मारे गए. इनमें दो से तीन बैट के सदस्य बताए जा रहे हैं. मारे गए आतंकियों के शव नो मेंस लैंड पर पड़े हुए हैं लेकिन पाकिस्तानी गोलाबारी के चलते इसे कब्जे में नहीं लिया जा सका है. दरअसल पाकिस्तान गोलाबारी की आड़ में आतंकियों की घुसपैठ करा रहा था.

क्या भारतीय संसद में पहुंच चुका है कोरोना वायरस ?

पाकिस्तानी सेना ने दिगवार सेक्टर में गोलाबारी के दौरान करीब बीस वर्ष बाद पुंछ नगर को भी निशाना बनाने का प्रयास किया. इस दौरान गोलाबारी की आड़ में पाकिस्तान के कब्जे वाले चिड़ीकोट क्षेत्र स्थित एक लांचिंग पैड से चार से छह आतंकियों के दल को घुसपैठ कराने की साजिश की गई. इन्हें पास में ही स्थित नक्कर कोट क्षेत्र से भारतीय सीमा में धकेलने के लिए पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी की। सेना ने कार्रवाई करते हुए घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकियों को मोर्टार और यूनिवर्सल मशीनगन की सहायता से ढेर कर दिया. पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी और मारे गए आतंकियों के शवों के सेना की चौकियों से अधिक दूरी पर पड़े होने के कारण सेना उन आतंकियों के शव को अपने कब्जे में नहीं ले पाई है. 

इंडियन रेलवे के बाद 'जनता कर्फ्यू' के समर्थन में आया Go Air, सभी उड़ानें की रद्द

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शुक्रवार को दूसरे दिन भी शव वहीं पड़े रहे. पाकिस्तानी सेना भी उन शवों को उठा कर अपने क्षेत्र में ले जाने में सफल नहीं हो पाई. हालांकि जवाबी कार्रवाई में घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकियों के मारे जाने को लेकर सेना की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

तमिलनाडु में मौजूद है पहला सामुदायिक संक्रमित शख्स ! इस मामले ने प्रशासन में मचाई खलबली

बहुत जल्द तैयार हो जाएगा नया संसद भवन

ये अभिनेता बन चुके हैं भगत सिंह, जानिये इनके नाम

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -