सिंगोली पुलिस ने नकबजनी के अपराध का किया पर्दाफाश, 8 लाख रूपये व दस्तावेज जप्त
सिंगोली पुलिस ने नकबजनी के अपराध का किया पर्दाफाश, 8 लाख रूपये व दस्तावेज जप्त
Share:

नीमच से राजेन्द्र सिंह राठौड़ की रिपोर्ट 

नीमच।  पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुन्दरसिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी जावद रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक आरसी दांगी के नेतृत्व मे सिंगोली पुलिस टीम द्वारा चोरी/नकबजनी के बदमाशो पर शिकंजा कसते हुऐे चार आरोपीयो को गिरप्तार कर उनके कब्जे से 8 लाख रूपये और चोरी हुऐ दस्तावेज जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 24.01.2022 को थाना सिंगोली पर फरियादी कमलेश पिता मानसिंह मीणा उम्र 22 साल निवासी सिंगोली ने उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि मै शराब कंपनी के आॅफिस मे काम करता हॅू। दिनांक 23-24.01.2022 की रात्री मे अज्ञात बदमाश ओफिस की अलमारी मे रखे 20 लाख रूपये नगदी मय अलमारी के चुराकर ले गये है। उक्त रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपीगणो के विरूद्ध थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 15/2022 धारा 457,382 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपीगणो की तलाश बेगॅू, चित्तोडगढ, रावतभाटा, कास्या, भीलवाडा, धाकडमउ, रावतभाटा आदि स्थानो पर की गई। बाद फरियादी एवं मौके पर मौजूद साक्षियो से काफी हिकमतअमली व गहनता से पुछताछ की गई और इनकी दिनचर्या पर कडी नजर रखी गई व मुखबिर मामुर किये गये। प्रकरण मे विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना पर उक्त प्रकरण के सूचनाकर्ता कमलेश मीणा को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई जिसने अपना जुर्म कबूलते हुऐ घटना को योजनाबद्ध तरीके से साथी इंन्द्रमल कंजर के साथ अंजाम देना बताया। जिन्हे गिरप्तार कर न्यायालय से पीआर लिया गया कमलेश मीणा द्वारा अपने मित्र इंन्द्रमल कंजर व उसके दो अन्य साथी कंजरो के साथ मिलकर घटना दिनांक को अंदर से दरवाजा खोलकर रूपये व अलमारी चोरी कराना और अपना हिस्सा के पैसे प्राप्त करना और प्राप्त पैसे अपने भाई व पिता को देने पर भाई रायसिंह मीणा व पिता मानसिंह मीणा को भी हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई और पृथक पृथक 8 लाख रूपये व चोरी गये दस्तावेज जप्त करने मे सिंगोली पुलिस को सफलता मिली है। विवेचना मे पाया गया कि उक्त प्रकरण का फरियादी ही घटना मे शामिल होकर पुलिस को गुमराह करते हुऐ झूठी कहानी बनाकर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध रिपोर्ट की थी जो फरियादी का कृत्य जुर्म धारा 182, 211 भादवि का पाया जाने से वृद्धि की गई। आज आरोपीगणो को न्यायालय पेश किये जा रहे है। प्रकरण मे शेष फरार आरोपीगणो की तलाश की जा रही है।

ज्ञात हो कि गिरप्तार आरोपी इंन्द्रमल कंजर थाना भेसरोडगढ जिला चित्तोडगढ राज0 का हिस्ट्रीशीटर बदमाश भी है। इसके उपर राजस्थान मे लूट, मारपीट, अवैध शराब, चोरी आदि के विभिन्न विभिन्न धाराओ के कुल 11 अपराध पंजीबद्ध है। जिनमे आरोपी को सजा भी हो चुकी है। इंन्द्रमल कंजर की शोहरत अवैध शराब बेचना है।

गिरफ्तार आरोपी :

01. कमलेश पिता मानसिंह मीणा उम्र 22 साल निवासी ग्राम बैसला हाल मुकाम नई आबादी सिंगोली
02. इन्दरमल उर्फ इन्द्रिया पिता रामेश्वर जाति कंजर उम्र 45 साल निवासी धागडमऊ थाना भैसरोडगढ राज.
03. रायसिंह पिता मानसिंह जाति मीणा उम्र 26 साल, निवासी ग्राम बैसला, थाना रामपुरा, हाल मुकाम नई आबादी सिंगोली
04. मानसिंह पिता नानुराम जाति मीणा उम्र 45 साल निवासी ग्राम बैसला थाना रामपुरा

कौशल प्रशिक्षण केंद्रों का हुआ शुभारंभ

उपराष्ट्रपति का एमपी दौरा आज, शहीद राजा शंकरशाह-कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर करेंगे श्रद्धासुमन अर्पित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर हुआ विशेष आयोजन

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -