1 पेड़ से ही मिलेंगे 40 तरह के फल, कीमत 19 लाख
1 पेड़ से ही मिलेंगे 40 तरह के फल, कीमत 19 लाख
Share:

वॉशिंगटन : एक पेड़ की कीमत करीब 19 लाख रुपये है सुनकर यकीन नहीं हुआ न, पर ये सच है. आप भी सोच रहे होंगे कि एक पेड़ की कीमत इतनी क्यों पर ये कोई आम पेड़ नहीं है इसमें 40 अलग-अलग तरह के फल उगते हैं. इस पेड़ का नाम 'ट्री ऑफ 40' है. 40 तरह के फल देने वाले इस पेड़ को अमेरिका की सेराक्यूज यूनिवर्सिटी में विजुअल आर्ट्स के प्रोफ़ेसर वॉन ऐकेन ने तैयार किया है. इसमें पैदा होने वाले फलों में बेर,खुबानी, सतालू, चेरी और नेक्टराइन फल शामिल हैं. ऐकेन का कहना है कि उन्होंने फल-सब्जियों के उत्पादन को लेकर पारंपरिक सोच को बदलने के इरादे से 'ट्री ऑफ 40' तैयार किए हैं.

वॉन ऐकेन ने 2008 में ट्री ऑफ 40 प्रॉजेक्ट पर काम शरू किया. उन्होंने ग्राफ्टिंग तकनीक की मदद से इस अदभुत पेड़ को तैयार किया है. इस तकनीक में सर्दियों में पेड़ की एक टहनी कली समेत काटकर अलग कर ली जाती है और मुख्य पेड़ में छेद करके इस टहनी को समाया जाता है. इस जोड़ पर पोषक तत्वों का लेप लगाकर सर्दी भर के लिए पट्टी बांध दी जाती है. इसके बाद टहनी धीरे-धीरे मुख्य पेड़ से जुड़ जाती है और उसमें फल-फूल आने लगते हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -