'सिलसिला...2' के बंद होने पर भावुक हुए स्टार्स, सुनाया दिल का दर्द
'सिलसिला...2' के बंद होने पर भावुक हुए स्टार्स, सुनाया दिल का दर्द
Share:

टीवी शो 'सिलसिला बदलते रिश्तों का 2' शो को बंद कर दिया गया है इस शो का आखिरी एपिसोड 18 जुलाई को दिखाया जा चुका है. ऐसे में अभिनेता कुणाल जयसिंह इन दिनों इस बात को लेकर बेहद भावुक हैं कि उनका शो 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' खत्म हो चुका है. जी हाँ, 'सिलसिला बदलते रिश्त का' के दूसरे सीजन में कुणाल को रुहान, तेजस्वी प्रकाश को मिष्टी, और अनेरी वजानी को परी के रूप में देखा जा रहा था और अब तीनो अपने शो के बंद होने के कारण दुःखी हैं.

आप सभी को बता दें कि इस शो का एक नाटकीय अंत किया गया और शो में मिष्टी के एक खतरनाक बीमारी से पीडि़त होने का पता चलने के बाद वह अपने जीवन के लिए लड़ती नजर आई. इसी के साथ हाल ही में बात करते हुए कुणाल ने कहा, ''मेरे मन में मिली-जुली भावनाओं का गुबार उठ रहा है. मैं बहुत खुश हूं कि प्रशंसकों ने हम पर इतना प्यार बरसाया, लेकिन इसके साथ ही मैं दुखी भी हूं कि यह शो खत्म होने के कगार पर आ गया है.'' वहीं आगे उन्होंने कहा, ''यह सफर असाधारण रहा, मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिनकी वजह से शो सफल हो सका.''

इसी के साथ उनकी को-स्टार रहीं तेजस्वी ने कहा, ''इस शो का हिस्सा होना बेहद मजेदार रहा, मिष्टी को जानना और समझना और प्यार, दोस्ती तथा सिस्टरहुड के शेड्स को पर्दे पर निभाना. इस किरदार को बेहद शानदार ढंग से लिखा गया था और मैं आभारी हूं कि मैं दशर्कों के मन में उसके लिए प्यार जगा पाई.'' वहीं इस बारे में अनेरी ने कहा कि ''मुझे पूरी टीम की याद आएगी. ऐसा हर रोज नहीं होता कि आपको ऐसा किरदार निभाने का मौका मिले जो इतना वास्तविक हो और जिससे दर्शक खुद को जोड़ कर देख पाएं. मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं कि मुझे उसे पर्दे पर निभाने का मौका मिला. मैं सभी को मिस करूंगी.''

चाइल्ड एक्टर शिवलेख की मौत के बाद फूटा ऑन- स्क्रीन माँ का दर्द

शिवलेख के माता-पिता को नहीं दी गई बेटे की मौत की खबर

'ये उन दिनों...' के बाद ऑफ-एयर होने की लिस्ट में शामिल हुआ यह पॉपुलर शो

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -