आज ही के दिन हुआ सिख गुरू अर्जुन देव जी का जन्म, जानिए 14 अप्रैल का इतिहास
आज ही के दिन हुआ सिख गुरू अर्जुन देव जी का जन्म, जानिए 14 अप्रैल का इतिहास
Share:

इतिहास से अच्छा गुरु कोई दूसरा हो नहीं सकता। इतिहास केवल अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। इसी कड़ी में जानेंगे आज 14 अप्रैल को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना असर छोड़ा। 

14 अप्रैल का इतिहास:-
1563 : सिख गुरू अर्जुन देव जी का जन्म.
1659 : दिल्ली के तख्तो ताज के लिए लड़ी गई लड़ाई में औरंगजेब ने देवराइ में दारा शिकोह को मात दी.
1865 : अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन को वाशिंगटन के ‘फोर्ड थिएटर' में गोली मार दी गई. उन्होंने अगले दिन प्रातः दम तोड़ दिया.
1891 : भारत के संविधान निर्माता, महान वकील एवं दलितों के मसीहा बी आर अंबेडकर का जन्म.
1912 : ब्रिटेन का आलीशान पोत टाइटैनिक हिमखंड से टकराया.
1944 : गोला बारूद से लदे पोत एस एस फोर्ट स्टाइकिन में बम्बई की विक्टोरिया गोदी में विस्फोट हो गया. इसमें 1200 लोग मारे गए.
1958 : सोवियत उपग्रह स्पूतनिक-2 अपने अंतरिक्ष अभियान के 162 दिन बाद नष्ट हुआ.
1970 : अमेरिकी अंतरिक्ष यान अपोलो 13 में धमाके के बाद गंभीर स्थिति पैदा हो गई. धरती से रवाना होने के 56 घंटे बाद हुए इस हादसे के कारण एक बार तो उसमें सवार तीन अंतरिक्ष यात्रियों की जान पर ख़तरा मंडराने लगा था, लेकिन फिर इसे ठीक कर लिया गया एवं यह सकुशल धरती पर वापस लौट आया.
1988: सोवियत संघ ने अमेरिका, पाकिस्तान एवं अफ़गानिस्तान के साथ जिनेवा में एक समझौते पर हस्ताक्षर कर अफगानिस्तान से अपनी सेना की वापसी पर सहमति जताई.
1989 : कैप्टन रंजन रॉय एवं उनकी पत्नी लैफ्टिनेंट कमांडर रूपाली राय ने मारूति कार से दुनिया का चक्कर लगाने के अपने अनूठे अभियान की शुरूआत की.
2008 : भारत में कोलकाता एवं बांग्लादेश में ढाका के बीच 1965 के बाद पहली बार यात्री रेल सेवा की शुरुआत.
2010 : चीन के किगगाई में 6.9 तीव्रता का भूकंप। लगभग 2700 लोगों की मौत.
2010 : आइसलैंड में ज्वालामुखी फटने से आसमान में राख का ऐसा गुबार उठा कि उत्तरी एवं मध्य यूरोप में हवाई यातायात पर असर पड़ा.
2014 : इस्लामी संगठन बोको हराम ने नाइजीरिया में चिबोक स्थित एक बोर्डिंग स्कूल से 275 लड़कियों का अपहरण कर लिया. इसकी दुनियाभर में भर्त्सना हुई.
2020 : पीएम नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए देश में लागू लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने का ऐलान किया एवं इस बीमारी के उपचार के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर में 602 अस्पताल चिन्हित किए.

नदी के भीतर से गुजरी मेट्रो...सफल हुआ बड़ा परीक्षण

स्वछता में नंबर वन शहर अब ट्रैफिक में भी हुआ सक्रीय, 24 घंटे होगी मॉनिटरिंग

खतरनाक होता जा रहा है कोरोना...7 दिन के भीतर बढ़ा संक्रमण का आंकड़ा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -