हुआ चमत्कार, कोमा से जाग उठा चीता, अस्पताल से जल्द होंगे डिस्चार्ज
हुआ चमत्कार, कोमा से जाग उठा चीता, अस्पताल से जल्द होंगे डिस्चार्ज
Share:

नई दिल्ली। CRPF के जांबाज कमांडेंट चेतन चीता की हालत अब काफी बेहतर है। दरअसल लगभग 2 माह तक कोमा में रहने के बाद अब उन्हें होश आ गया है। चिकित्सकों ने मीडिया को बताया कि अब वे बोल भी रहे रहे हैं। ऐसे में यह एक अच्छा संकेत है। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में में चेतन चीता की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई थी।

चीता को करीब 9 गोलियां लगी थीं। एक गोली ब्रेन में लगी थी तो एक ब्रेन को छूकर निकल गई थी। जो गोली सिर में लगी थी वह सिर की हड्डी को चीरकर दाईं आंख से बाहर निकल गई थी। मुठभेड़ के दौरान चेतन चीता गंभीर घायल हो गए थे और कोमा में चले गए थे। माना जा रहा है कि जल्द ही चीता डिस्चार्ज हो सकते हैं।

चीता को लेकर एम्स के चिकित्सकों द्वारा जल्द ही पत्रकारों से चर्चा भी की जा सकती है। गौरतलब है कि गत 14 फरवरी से चीता का उपचार किया जा रहा था। मुठभेड़ के दौरान चेतन चीता के सिर में गोलियां लगी थीं और उनकी एक आंख को भी नुकसान हुआ था। माना जा रहा था कि कोई चमत्कार ही चीता को बचा सकता है। कहा जा रहा है कि ईश्वर की कृपा और चिकित्सकों द्वारा किया गया उपचार रंग लाया और चीता अब काफी ठीक हैं।

CRPF काफिले पर हुए हमले में एक घायल जवान शहीद

श्रीनगर जा रहे CRPF काफिले पर आतंकवादी हमला

12वीं पास के लिए असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पदों पर होगी भर्ती

 

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -