Oct 01 2015 05:34 PM
नई दिल्ली। गौरतलब है की पूर्व में भी अपने ट्वीट को लेकर लेखिका शोभा डे सुर्ख़ियो में आ चुकी है लेखिका शोभा डे ने पूर्व में मुंबई के टाकिजो में मराठी फिल्मों को प्राइम टाइम में दिखाने का विरोध किया था व शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में लेखिका शोभा डे के इस बयान की जमकर भर्तस्ना करते हुए इसे महाराष्ट्र का अपमान बताया था. यूपी के दादरी क्षेत्र में गौमांस खाने की अफवाह के चलते एक व्यक्ति को मार दिया गया है.
व भारत में बीफ बेन पर चल रहे मुद्दे पर इस लेखिका ने पुनः एक विवादास्पद बयान दिया है. लेखिका शोभा डे ने अपने ट्वीट में दोहराया है की ''हा मेने अभी बीफ खाया है, आओ व मुझे मार डालो'' व लेखिका के इस ट्वीट के बाद इस मसले पर राजनीती और भी गर्मा गई है.
हिंदी न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml
इंग्लिश न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml
फोटो - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml
© 2024 News Track Live - ALL RIGHTS RESERVED