‘भाजपा ने बेरोजगारों के हाथ घंटा दिया है, बजाते रहो’: ‘सामना’
‘भाजपा ने बेरोजगारों के हाथ घंटा दिया है, बजाते रहो’: ‘सामना’
Share:

मुंबई: अभी दो दिन पहले ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश की जीडीपी की ग्रोथ 20 प्रतिशत से ज्यादा बताई. जी हाँ, और ऐसे में यह कहा जा रहा है कि भाजपा की ओर से दावा किया गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था बुलंदी पर आ चुकी है. अब इसी को देखते हुए शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में इस दावे का खंडन किया गया है. इसी के साथ बढ़ती हुई बेरोजगारी की तरफ ध्यान दिलाने की कोशिश की है. जी दरअसल सामना संपादकीय में संजय राउत ने लिखा है, 'युवाओं के हाथों में काम चाहिए लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने बेरोजगारों के हाथों में घंटा दिया है. बजाते रहो और मंदिर खोलने की मांग करते रहो. अगर घंटा बजाकर बेरोजगारी का राक्षस मर रहा है तो देश के उद्योग मंत्रालय को एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के दरवाजे पर अब घंटा लगाकर रोजगार पैदा करने की दलान खोलनी चाहिए!'

इसी के साथ सामना संपादकीय में यह भी दावा किया है कि, 'अगस्त महीने में 16 लाख लोगों की नौकरी चली गई है. ग्रामीण भागों में बेरोजगारी ने कहर बरपाया है. चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिखाए गए ‘अच्छे दिन’ की भयावह तस्वीर सामने आई है. वित्त मंत्री सीतारमण ने दो दिन पहले देश की ‘जीडीपी’ की गुलाबी तस्वीर पेश की थी। उस गुलाब के कांटे अब चुभ रहे हैं और पंखुड़ियां गिरने लगी हैं. मोदी सरकार ने जो गैर जिम्मेदार तरीके से नोटबंदी देश पर थोपी, उस नोटबंदी से ढही अर्थव्यवस्था के नीचे दो-एक करोड़ रोजगार कुचल गए. इसके बाद कोरोना व लॉकडाउन आया. इस काल में भी उतने ही लोगों ने रोजगार गंवाया. व्यापार, उद्योग-व्यवसाय को ताले लग गए. लेकिन जिन्होंने इस काल में रोजगार गंवाया, जो बेकार हो गए उनका क्या इंतजाम किया?''

इसके अलावा सामना में यह भी लिखा गया है, ''मोदी सरकार को 7 वर्ष हुए. इस काल में देश में नया निवेश कितना हुआ, कितने विदेशी निवेश आए, उससे अर्थव्यवस्था को कितनी मजबूती मिली, कितने नए रोजगार सृजित हुए. इसकी जानकारी सरकार ने कभी भी नहीं दी. 7 वर्षों में गरीब और गरीब हुए, मध्यमवर्गीय और उच्च मध्यमवर्गीय भी गरीब हुए. रोजगार पैदा करनेवाले, नौकरी देनेवाले कई उद्यमी कंगाल हुए या देश छोड़कर चले गए.''

अमित शाह आज करेंगे ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू को सम्मानित

गोपनीय सूची से हटाए जाएंगे 9/11 आतंकी हमले के डाक्यूमेंट्स, राष्ट्रपति बाइडेन ने दिया आदेश

कमाल है नासिक सेंट्रल जेल के कैदी, बनाई ईको फ्रेंडली गणेश की आकर्षक मूर्तियां

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -