कुपोषण से चिंता में शिवराज, श्वेत पत्र होगा जारी
कुपोषण से चिंता में शिवराज, श्वेत पत्र होगा जारी
Share:

भोपाल : प्रदेश में बढ़ते कुपोषण के मामले से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके मंत्री चिंता में पड़ गये है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में न केवल कुपोषण रोकने के लिये सरकार अभियान चलायेगी वहीं अब सरकार ने कुपोषण पर श्वेत पत्र जारी करने का भी निर्णय लिया है।

हाल ही में शिवराज ने इस मुद्दे को लेकर मंत्रियों की बैठक ली थी। करीब पांच घंटे से अधिक चलने वाली बैठक में कुपोषण की रोकथाम के लिये कदम उठाने के साथ ही श्वेत पत्र जारी करने का निर्णय लिया गया। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से कुपोषण के मामले सामने आ रहे है और इससे ही सरकार ने चिंता जाहिर की है।

हालांकि यह बात अलग है कि सरकार ने कुपोषण को रोकने के लिये विभिन्न योजनाओं को संचालित किया है, बावजूद इसके प्रदेश में कुपोषण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कुपोषण के कारण कई बच्चों की मौतों ने भी सरकार को चिंता में डाल रखा है।

सबसे अधिक यदि कोई जिला प्रभावित है तो वह श्योरपुर है। यहां पिछले दिनों से लेकर अभी तक कुपोषण के कारण दस से अधिक बच्चों की मौत हो गई है। इसके अलावा अन्य कई क्षेत्रों से भी कुपोषण फैल रहा है और इसके शिकार बच्चे हो रहे है। इधर स्वास्थ्य विभाग ने शिविरों का भी आयोजन करना शुरू कर दिया है। जिसमें चिकित्सकों की टीम कुपोषण से बचाव की जानकारी दे रहे है और लोगों को जागरूक करते हुये इलाज करने में जुटे हुये है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -