चुनाव से पहले शिवराज सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
चुनाव से पहले शिवराज सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चनाव से पहले बड़े स्तर पर पुलिस अफसरों का स्थानंतरण किया गया है। 75 IPS अधिकारीयों की पोस्टिंग बदली गई है। प्रदेश में निरंतर IAS-IPS अफसरों के तबादले किए जा रहे हैं। शनिवार देर शाम शिवराज सरकार ने बड़े आँकड़े में भारतीय पुलिस सेवा (IPS ) अधिकारीयों का स्थानंतरण कर दिया है। 

गृह विभाग की तरफ से जारी ट्रांसफर ऑर्डर में उपपुलिस महानिरीक्षक, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, स्तर के अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। 2006 बैच के IPS अफसर अनुराग शर्मा को राजधानी भोपाल में अपराध एवं मुख्यालय का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है जबकि वो पहले बालाघाट के उप पुलिस महानिरीक्षक थे। वहीं 2007 बैच के IPS अफसर सचिन कुमार अतुलकर को छिंदवाड़ा रेंज का उप पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। जबकि 2007 बैच के IPS अफसर ललित शाक्यवार को छतरपुर रेंज का उप पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। वही 2009 बैच के IPS अफसर तरुण नायक को भोपाल मुख्यालय में उप पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है जबकि नवनीत बसीन को सेंट्रल रेंज भोपाल का उप पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।  

कई जिलों के बदले गए एसपी:-
बैतूल, धार,अशोकनगर, रतलाम, बड़वानी, छतरपुर, दतिया,खंडवा सहित कई जिलों के एसपी बदले गए हैं. 
- विवेक सिंह को रीवा एसपी  बनाया गया है.
- ACP भोपाल लॉ एंड ऑर्डर सचिन अतुलकर को छिंदवाड़ा भेजा गया है. वहां उप पुलिस महानिरीक्षक छिंदवाड़ा रेंज बनाए गए.
- विदिशा SP मोनिका शुक्ला को DIG भोपाल ग्रामीण बनाया गया.
- SP ग्वालियर अमित सांघी को एसपी छतरपुर बनाया गया.
- एसपी निवाड़ी टीके विद्यार्थी को एसपी जबलपुर की कमान.
- एसपी उज्जैन सत्येंद्र कुमार को एसपी खंडवा बनाया गया.
- एसपी सिंगरौली विरेंद्र कुमार को एसपी राजगढ़ बनाया गया.
- SP टीकमगढ़ प्रशांत खरे को भोपाल भेजा गया.
- एसपी हरदा मनीष कुमार को पुलिस उपायुक्त यातायात इंदौर बनाया गया.
- युसूफ कुरैशी को सिंगरौली SP की कमान.
- एसपी जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा को SP रतलाम मनाया गया.
-SP गुना पंकज श्रीवास्तव को इंदौर भेजा गया.
- एसपी अलीराजपुर मनोज कुमार को एसपी धार की कमान.
- SP शिवपुरी राजेश सिंह को एसपी ग्वालियर.
- एसपी आगर मालवा राकेश सागर को एसपी गुना.
- एसपी धार आदित्य प्रताप को भोपाल बुलाया.
- Sp बैतूल सिमाला प्रसाद को एसपी रेल जबलपुर बनाया.
- खंडवा एसपी विवेक सिंह को एसपी रीवा बनाया.
- एसपी देवास शिवदयाल को ग्वालियर भेजा गया.
- एसपी अशोकनगर रघुवंश कुमार को एसपी शिवपुरी बनाया गया.
- यशपाल सिंह एसपी मंडला को एसपी शाजापुर बनाया.
- एसपी रतलाम अभिषेक तिवारी को एसपी सागर बनाया गया.
- जबलपुर रेल एसपी विनायक वर्मा को छिंदवाड़ा एसपी बनाया गया.
- एसपी नीमच भी बदले गए, अमित तोलानी को एसपी नीमच बनाया गया.
- दीपक कुमार एसपी बड़वानी को एसपी विदिशा बनाया.
- प्रदीप शर्मा को एसपी दतिया बनाया.
- अमन सिंह राठौर एसपी दतिया को एसपी अशोकनगर बनाया.
- छतरपुर एसपी सचिन शर्मा को एसपी उज्जैन की कमान.
- अभिजीत कुमार एसपी कटनी बनाए गए.
- डीसीपी क्राइम ब्रांच भोपाल अमित कुमार को एसपी नरसिंहपुर बनाया.

'गांधी परिवार के लिए अलग कानून होना चाहिए..', राहुल मामले पर 'कांग्रेस' सांसद की मांग, Video

IPL 2023 से पहले क्रिस गेल की RCB में हुई वापसी

बंगाल में ममता बनर्जी को बड़ा झटका, इस चुनाव में लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन ने सभी 19 सीटें जीती

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -