'शिवाय' नही भर पाएगी 100 करोड़ की उड़ान

बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार की नातिन 19 वर्षीया सायशा सहगल अजय देवगन स्टारर फिल्म 'शिवाय' से अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत कर चुकी है. आपको बता दे की फिल्म शिवाय में सायशा के भी अभिनय की काफी प्रशंसा हो रही है. वैसे आपको बता दें, सायशा की परवरिश गैर फिल्मी माहौल में हुई हैं.

लेकिन उन्होंने शुरू में ही गोल बना लिया था कि उनकी मंजिल का रास्ता इसी इंडस्ट्री से होकर गुजरता है. अपनी फिल्म 'शिवाय' को लेकर सायशा ने कहा की में फिल्म के रिलीज होने से पहले काफी एक्साइटेड थी. अभिनेत्री सायेशा सहगल ने बुधवार को कहा कि यह फिल्म उनके लिए सीखने का अनुभव रही.

अब बात करते है फिल्म के कलेक्शन के बारे में तो यह तय हो गया है कि 'शिवाय' कभी भी 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी। पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म का कलेक्शन कम ही होता जा रहा था और अब तो यह फिल्म सिनेमाघरों से लगभग बाहर है. पिछले शुक्रवार तक इसकी कमाई कुल 94.55 करोड़ रुपए थी जो बीते गुरूवार तक 98.15 करोड़ रुपए हो पाई है. 
 

देखें बिना मेकअप के हेजल की खूबसूरत तस्वीरें...

 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -