झाड़ू से दरिद्रता रूपी गंदगी को बाहर किया जाता है. जिन घरों के कोने-कोने में भी सफाई रहती है, वहां का वातावरण सकारात्मक रहता है. घर के कई वास्तु दोष भी दूर होते हैं. साथ ही, इनसे जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो महालक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त की जा सकती है.
1-झाड़ू से घर में प्रवेश करने वाली बुरी अथवा नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है. अत: इसके संबंध ध्यान रखें कि…
2-यदि अपने घर के बाहर हर रोज रात के समय दरवाजे के सामने झाड़ू रखते हैं तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है. ये काम केवल रात के समय ही करना चाहिए. दिन में झाड़ू छिपा कर रखें.
3-भोजन कक्ष में झाड़ू न रखें, क्योंकि इससे घर का अनाज जल्दी खत्म हो सकता है. साथ ही, स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
4-खुले स्थान पर झाड़ू रखना अपशकुन माना जाता है, इसलिए इसे छिपा कर रखें.