बेटी को पीटने वाली सौतेली भारतीय माँ को 25 साल की सजा
बेटी को पीटने वाली सौतेली भारतीय माँ को 25 साल की सजा
Share:

क्वींस/यूएस: हमारे देश में प्रायः कहा जाता है कि सौतेली माँ कभी सगी नहीं हो सकती. वह पति की पूर्व पत्नी की संतानों को कभी सच्चा प्रेम और स्नेह नहीं दे सकती. यह बात एक बार फिर सात समंदर पार भी एक भारतीय महिला ने अपनी सौतेली बेटी को शारीरिक और मानसिक यातना देकर सिद्ध कर दी. इस मामले में आरोपी माँ को 25 साल की सजा सुनाई गई है|

35 साल की भारतीय मूल की एक महिला को यहां 25 साल की सजा सुनाई गई. इस महिला को 12 साल की अपनी सौतेली बेटी को 2012 से 2014 के बीच शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का दोषी पाया गया है. पुलिस इस मामले में उसके भारतीय पति को भी आरोपी बनाएगी|

दोषी महिला का नाम शीतल रनौट है. वह अपने पति राजेश और सौतेली बेटी के साथ क्वींस में रहती थी. करीब तीन हफ्ते की सुनवाई के बाद शीतल को दोषी पाया गया. पुलिस अब उसके पति पर भी केस फाइल करने की बात कह रही है|

गौरतलब है कि शीतल अपनी सौतेली बेटी माया से बेहद नफरत करती थी. वो उसे अक्सर मारा-पीटा करती थी. एक बार शीतल ने माया को मेटल की झाड़ू से बुरी तरह से पीटा इससे माया की बांईं कलाई और घुटने पर गहरी चोट लगी. मेडिकल अफसर मौके पर पहुंचे तो खून से लथपथ माया दर्द से कराह रही थी. माया को फौरन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. बाद में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शीतल और राजेश को माया की कस्टडी नहीं दी. शीतल के खिलाफ केस दर्ज किया गया. पुलिस ने माया के स्कूल में भी पूछताछ की. उसके टीचर ने बताया कि माया पिटाई का जिक्र करती थी|

जांच में सामने आया कि शीतल माया को शारीरिक के अलावा मानसिक रूप से भी प्रताड़ित करती थी. वह अक्सर सौतेली बेटी को बाथरूम और बेडरूम में बंद कर देती थी कई घंटों तक भूखा रखती थी. इस वजह से उसका वजन भी कम हो गया था. एक बार तो शीतल ने माया की बेलन से पिटाई की. इस घटना में उसके बाएं गाल पर सूजन आ गई थी. वहीं एक बार शीतल ने माया को उस समय चेहरे पर मारा, जब वह अपने जूते पहन रही थी. उस समय भी माया की आंख के पास सूजन आ गई थी|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -